उत्तरकाशी पुलिस ने मोरी में स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 5.05 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की है.
स्मैक के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
उत्तरकाशी पुलिस नशे के खिलाफ अभियान चलाए हुए है. ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन -2025 के तहत कार्यवाही करते हुए मोरी पुलिस ने बीती रात एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान बिट्टू सिंह (24) पुत्र रामलाल निवासी मोरी के रूप में हुई है.
Also Read
- पायलट बाबा आश्रम में संत के साथ मारपीट, जांच में जुटी पुलिस
- मंत्री रेखा आर्या ने की केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल और उत्पल कुमार से मुलाकात, अहम विषयों पर हुई चर्चा
- मलिन बस्तियों के पुर्नवास और रिस्पना-बिंदाल पुनर्जीवीकरण पर तेजी से हो काम, CS ने दिए निर्देश
- संविदा कर्मियों को उपनल कर्मियों की तरह मिलेगा अवकाश, कैबिनेट में आएगा प्रस्ताव
- 30 सालों की जरुरत को ध्यान में रखते हुए बनाई जाए जलापूर्ति की कार्य योजना, सीएम ने दिए निर्देश
आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 5.05 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की है. बरामदगी के आधार पर पुलिस ने उक्त युवक के विरुध NDPS Act की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस के अनुसार चेकिंग अभियान आगे भी जारी रहेगा.