त्योहारी सीजन शुरु होते ही मार्केट में कई तरह के ऑफर्स की भरमार है। वहीं, पुडुचेरी के सीएम एन रंगासामी ने रविवार को दिवाली से पहले बड़ा ऐलान किया है। रंगासामी की सरकार ने दिवाली से पहले कार्ड धारकों को उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से 10 किलो चावल और 2 किलो चीनी मुफ्त दिए जाने का फैसला किया है।
सभी परिवारों को मुफ्त चावल और चीनी
पुडुचेरी के सीएम एन रंगासामी ने कहा कि दिवाली से पहले केंद्र शासित प्रदेश में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत आने वाले सभी परिवारों को मुफ्त चावल और चीनी वितरित करने का फैसला विभिन्न हलकों से मिली दलीलों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। पिछले कुछ महीनों से बंद राशन की दुकानें चावल और चीनी वितरित करने के लिए फिर से खोली जाएंगी।
Also Read
- देहरादून में कल से शुरू होगा विश्व आयुर्वेद कांग्रेस एवं आरोग्य एक्सपो, 6500 से अधिक डेलीगेट्स होंगे शामिल
- PM मोदी 28 जनवरी को उत्तराखंड में करेंगे 38वें राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ, खेल विश्वविद्यालय की नींव भी रखेंगे
- लद्दाख के बाद उत्तराखंड में भू-तापीय क्रांति! ओएनजीसी बनाएगी हरित ऊर्जा से बिजली
- दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे: अब महज ढाई घंटे में दिल्ली से देहरादून पहुंचें, जानिए क्यों है यह प्रोजेक्ट खास!
- हरिद्वार में गंगा स्नान योग्य, लेकिन पीने लायक नहीं: गंगाजल की गुणवत्ता पर बड़ा सवाल
फिर से खुलेंगी दुकानें
वहीं सीएम ने कहा कि उचित मूल्यों की दुकानों में काम करने वाले कर्मचारी जिन्हें कई महीनों से वेतन नहीं मिला है, उन्हें दुकानें खुलने पर एक महीने का वेतन दिया जाएगा। पुडुचेरी सरकार ने चावल और चीनी की आपूर्ति के लिए कॉन्ट्रेक्ट को अंतिम रुप दे दिया है। सीएम ने कहा केंद्र शासित प्रदेश में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत करीब तीन लाख परिवार आते हैं।