मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को खटीमा के कंजाबाग तिराहे पर स्थापित किए जा रहे 213 फीट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज के स्थल का भूमि पूजन किया. सीएम ने कहा आने वाले समय में यह ध्वज पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा.
खटीमा में लहराएगा 213 फीट ऊंचा तिरंगा
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भूमि पूजन के बाद अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रीय ध्वज केवल एक प्रतीक नहीं, बल्कि भारत की एकता, अखंडता और शौर्य की पहचान है.
पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा राष्ट्रीय ध्वज : CM
मुख्यमंत्री ने कहा, हर नागरिक के भीतर देशभक्ति की भावना को जागृत करने वाला यह विशाल ध्वज भविष्य में खटीमा की पहचान का हिस्सा बनेगा और पर्यटन को भी बढ़ावा देगा.
Also Read
- निजी कॉलेज के छात्र ने खुद को मारी गोली, मची अफरा-तफरी
- हाथ से उखड़ रहा डामर : घटिया सड़क पर फूटा पूर्व विधायक कुंजवाल का गुस्सा, दी आंदोलन की चेतावनी
- सिलक्यारा टनल के ब्रेकथ्रू कार्यक्रम में निर्दलीय विधायक की NO ENTRY, भेदभाव के लगाए आरोप
- पुरानी रंजिश के चलते खूनी संघर्ष : पूर्व प्रधान ने किया मौजूदा प्रधान के घर पर हमला, कई लोग घायल
- पंचायती चुनाव पर लग सकता है ब्रेक, चारधाम यात्रा बनी चुनौती