खेल मंत्री रेखा आर्या ने आज विधानसभा सदन में 38वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारी को लेकर उत्तरांचल ओलंपिक संघ के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में मंत्री ने अनेक विषयों पर विस्तार से चर्चा की.
खिलाड़ियों की परफेक्ट ‘हैंड होल्डिंग’ के लिए विदेशी कोच होंगे उपलब्ध
बैठक में खिलाड़ियों की चयन प्रक्रिया और उनके कैंप पर संघ के साथ विमर्श किया गया. संघ के अनुसार चयनित खिलाड़ियों का पहला कैंप इसी महीने की 26 तारीख से शुरू होगा और भविष्य में इसका विस्तार किया जाएगा. बैठक में खिलाड़ियों के लिए उत्कृष्ट कोच मुहैया करवाने पर भी सर्वसम्मति बनी और तय किया गया कि कोच चाहे देश के भीतर के हों या विदेश से हों, उनको खिलाड़ियों के लिए उपलब्ध कराया जाएगा.
Also Read
- पायलट बाबा आश्रम में संत के साथ मारपीट, जांच में जुटी पुलिस
- मंत्री रेखा आर्या ने की केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल और उत्पल कुमार से मुलाकात, अहम विषयों पर हुई चर्चा
- मलिन बस्तियों के पुर्नवास और रिस्पना-बिंदाल पुनर्जीवीकरण पर तेजी से हो काम, CS ने दिए निर्देश
- संविदा कर्मियों को उपनल कर्मियों की तरह मिलेगा अवकाश, कैबिनेट में आएगा प्रस्ताव
- 30 सालों की जरुरत को ध्यान में रखते हुए बनाई जाए जलापूर्ति की कार्य योजना, सीएम ने दिए निर्देश
प्रदेश के सभी जनपदों में निकाली जाएगी टॉर्च रैली
खेल मंत्री ने कहा हमारे हर खिलाड़ी कि सही से ‘हैंड होल्डिंग’ हो इसके लिए सरकार किसी प्रकार की कोई कमी नहीं छोड़ेगी. बैठक में यह भी तय किया गया कि राष्ट्रीय खेलों से पहले प्रदेश के सभी जनपदों में ‘टॉर्च रैली’ निकाली जाएगी. इसके साथ ही ज़्यादा से ज़्यादा खिलाड़ियों और लोगों को इस से जोड़ा जाएगा. मंत्री ने कहा हम उत्तराखण्ड को खेलों में सर्वश्रेष्ठ बनाने के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध हैं और हम प्रदेश के युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए संकल्पित हैं.