हल्द्वानी में पश्चिम बंगाल से उत्तराखंड में बड़े पैमाने पर नकली नोट की सप्लाई का बड़ा मामला सामने आया है। पुलिस ने हल्द्वानी में नकली नोटों के कारोबार का पर्दाफाश किया है। नैनीताल पुलिस ने पूरे मामले में खुलासा करते हुए सात आरोपियों को गिरफ्तार कर तीन लाख सात हजार रुपए के नकली नोट बरामद किए है।
नकली नोटों के कारोबार का पर्दाफाश
हल्द्वानी में नकली नोटों के कारोबार का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। एसएसपी ने नकली नोटों के कारोबार का पर्दाफाश करते हुए बताया कि 9 अक्टूबर को लालकुआं निवासी शुभम वर्मा नाम के ज्वेलर को गिरफ्तार किया गया था। जिसके पास से नकली नोट बरामद किए गए थे। जब शुभम वर्मा से पूछताछ की गई तो कई चौकाने वाले खुलासे हुए। जिसके बाद नकली नोटों के कारोबार का पर्दाफाश किया गया है।
Also Read
- उत्तराखंड में चार दिवसीय विश्व आयुर्वेद कांग्रेस का भव्य आगाज, 54 देशों के विशेषज्ञ जुटे, 600 शोध पत्रों के साथ आयुर्वेद चिकित्सा पर मंथन
- देहरादून में कल से शुरू होगा विश्व आयुर्वेद कांग्रेस एवं आरोग्य एक्सपो, 6500 से अधिक डेलीगेट्स होंगे शामिल
- उत्तराखंड में भू-कानून होंगे और सख्त, नियमों से खिलवाड़ अब नहीं होगा आसान, निवेशकों को भी मिलेगा संरक्षण
- PM मोदी 28 जनवरी को उत्तराखंड में करेंगे 38वें राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ, खेल विश्वविद्यालय की नींव भी रखेंगे
- लद्दाख के बाद उत्तराखंड में भू-तापीय क्रांति! ओएनजीसी बनाएगी हरित ऊर्जा से बिजली
पश्चिम बंगाल से लाई जाती है नकली नोटों की खेप
पूछताछ में पता चला कि नकली नोट के कारोबार में कई लोग शामिल हैं। जिसके बाद पुलिस ने अलग-अलग लोगों से पूछताछ कर छह और लोगों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से 2 लाख 98 हजार रुपए बरामद किए। पूछताछ में सामने आया है कि नकली नोटों की खेप पश्चिम बंगाल के मालदा से उत्तराखंड में लाकर अलग अलग क्षेत्रो में खपाई जाती है।
नकली नोटों की सप्लाई करने वाली गैंग के सभी आरोपी गिरफ्तार
जांच पड़ताल में पता चला है कि नकली नोटों का कारोबार करने वाले मुख्य आरोपी शुभम वर्मा के खाते से भारी मात्रा में पैसे का लेनदेन हुआ है। एसएसपी प्रहलाद मीणा ने बताया कि नकली नोटों की सप्लाई करने वाली गैंग के सभी सात आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है। इसके अलावा नकली नोट के माध्यम से देश की अर्थव्यवस्था को खराब करने की कोशिश की गई हैष जिसकी सूचना केंद्रीय एजेंसी को भी दी गई है और वो आगे इसकी जांच करेगी।