चमोली: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 72वें राजकीय गौचर मेले का भव्य शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने 4.93 करोड़ की लागत से नवनिर्मित उप संभागीय परिवहन कार्यालय भवन का भी लोकार्पण किया। साथ ही उन्होंने कई नई विकास योजनाओं की घोषणाएं की, जिनमें पोखरी में मोटर मार्ग विस्तार, जिलासूसरणा मोटर मार्ग निर्माण, नंदा देवी राजजात यात्रा के लिए ढांचागत सुविधाएं और पॉलिटेक्निक भवन का निर्माण कार्य शामिल है। मुख्यमंत्री ने कहा कि गौचर मेला हमारे राज्य की सांस्कृतिक धरोहर और व्यापारिक गतिविधियों का बड़ा मंच है। इस मेले के माध्यम से स्थानीय परंपराओं को जीवंत रखने के साथ ही स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा मिलता है।
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “वोकल फॉर लोकल” अभियान की सराहना करते हुए कहा कि राज्य सरकार भी स्थानीय उद्योगों और स्वरोजगार को बढ़ावा दे रही है। सरकार के प्रयासों से उत्तराखंड फिल्म शूटिंग, वेडिंग डेस्टिनेशन, वैलनेस और सौर ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में निवेश के लिए लोकप्रिय बन रहा है। हाल ही में गौचर में शुरू की गई हेली सेवा से पर्यटन को और बल मिलेगा।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने गौचर मेले में रावल देवता की पूजा, प्रभात फेरी, स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम, और वॉलीबॉल प्रतियोगिता जैसी गतिविधियों का आनंद लिया। शाम को लोक गायक सुशील राजश्री, अमति खरे और अंजलि खरे द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई, जिसने मेलार्थियों का दिल जीत लिया।
Also Read
- ज्योतिर्मठ के सेब को मिलेगा ‘बदरीश एपल’ ब्रांड का ताज, उत्तराखंड एपल फेडरेशन की बड़ी पहल
- नवंबर में हिमालय बर्फविहीन: हेमकुंड साहिब और बदरीनाथ में भी बर्फ का नामोनिशान नहीं
- उत्तराखंड में जल्द लागू होगा भू कानून: गैरसैंण के सारकोट में CM धामी ने की बड़ी घोषणाएं
- ज्योर्तिमठ: 700 करोड़ की डीपीआर तैयार, आठ क्रिटिकल साइट्स पर जल्द शुरू होंगे सुरक्षात्मक कार्य
- चारधाम : श्री बदरीनाथ धाम पहुंचे आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज
अतिथियों में राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट, कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, क्षेत्रीय विधायक अनिल नौटियाल समेत अन्य गणमान्य उपस्थित रहे। विधायक ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए कर्णप्रयाग क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए उनका आभार व्यक्त किया और नए कार्यों के लिए मांग पत्र सौंपा।
यह मेला 72 साल से राज्य की समृद्ध परंपराओं और आर्थिक गतिविधियों को एक मंच प्रदान कर रहा है। मुख्यमंत्री धामी ने मेले को भव्य बनाने में जिला प्रशासन के प्रयासों की सराहना की।