उत्तराखंड में सबसे बड़े साइबर अटैक से बाहर निकलने की जद्दोजहद 50 घंटे बाद भी जारी है। 50 घंटे बीत जाने के बाद भी सरकारी कामकाज सुचारू नहीं हो पाया है। हालांकि उत्तराखंड में सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी (आईटीडीए) इस साइबर हमले से बाहर निकलने की कोशिश कर रहा है लेकिन अब कर इसमें कामयाबी हाथ नहीं लग पाई है।
50 घंटे से उत्तराखंड में 90 सरकारी वेबसाइट और एप बंद
उत्तराखंड में हुए साइबर हमले को 50 घंटे से अधिक घंटे का समय बीत चुका है। इतने लंबे समय से 90 सरकारी वेबसाइट्स और मोबाइल एप बंद हैं। आईटीडीए के साथ ही राज्य व केंद्र की विशेषज्ञ टीमें इस से बचाव में लगी हुई हैं। बता दें कि आईटीडीए शनिवार को सभी वेबसाइटों का ट्रायल रन शुरू करेगा।
Also Read
- पायलट बाबा आश्रम में संत के साथ मारपीट, जांच में जुटी पुलिस
- मंत्री रेखा आर्या ने की केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल और उत्पल कुमार से मुलाकात, अहम विषयों पर हुई चर्चा
- मलिन बस्तियों के पुर्नवास और रिस्पना-बिंदाल पुनर्जीवीकरण पर तेजी से हो काम, CS ने दिए निर्देश
- संविदा कर्मियों को उपनल कर्मियों की तरह मिलेगा अवकाश, कैबिनेट में आएगा प्रस्ताव
- 30 सालों की जरुरत को ध्यान में रखते हुए बनाई जाए जलापूर्ति की कार्य योजना, सीएम ने दिए निर्देश
साइबर हमले से पूरा आईटी सिस्टम ठप
साइबर हमले के कारण पूरे प्रदेश का आईटी सिस्टम ठप पड़ा हुआ है। आईटीडीए की निदेशक नितिका खंडेलवाल ने जानकारी दी कि प्रदेश के अलावा केंद्रीय एजेंसियों के विशेषज्ञ भी स्कैनिंग में जुटे हुए हैं। इस बात का पता लगाया जा रहा है कि साइबर हमला हुआ कहां से है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि अभी तक पूरा डाटा सुरक्षित है।