हल्द्वानी। उत्तराखंड के हल्द्वानी में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां 9वीं क्लास की 16 वर्षीय छात्रा ने स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया। मामले में पुलिस ने परिजनों की ओर से शिकायत न मिलने पर पॉक्सो एक्ट के तहत स्वत: संज्ञान लेते हुए मुकदमा दर्ज किया है।
क्या है मामला?
मुरादाबाद की एक महिला अपने चार बच्चों के साथ हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र में किराए पर रहती है। महिला घरों में काम करके अपनी बेटियों को अच्छे स्कूल में पढ़ा रही है। महिला का पति शराब का आदी है और परिवार के साथ नहीं रहता।
8 दिसंबर को महिला की 16 वर्षीय बेटी, जो स्थानीय पब्लिक स्कूल में कक्षा 9 की छात्रा है, ने सुशीला तिवारी अस्पताल में बच्ची को जन्म दिया। अस्पताल प्रशासन ने बच्ची का आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज मांगे, जिससे छात्रा के नाबालिग होने का खुलासा हुआ।
Also Read
- हिमालयी मौसम और जलवायु क्षेत्रों में एरोसोल का प्रभाव बढ़ा, 250 से अधिक वैज्ञानिक दे रहे समाधान के सुझाव
- उत्तराखंड की तस्वीर बदल देंगे चार महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट: वेडिंग डेस्टिनेशन, नालेज सिटी, दो नए शहर, और गंगा-शारदा कॉरिडोर से 2026 तक राज्य में विकास की नई शुरुआत
- उत्तराखंड में जनवरी 2025 से लागू होगा यूनिफॉर्म सिविल कोड: मुख्यमंत्री धामी ने की आधिकारिक घोषणा
- उत्तराखंड में बाघों की मौत में 62% की कमी, संरक्षण प्रयासों से बेहतर हुए हालात
- 38वें राष्ट्रीय खेल: उत्तराखंड के खिलाड़ियों और खेल विभाग के लिए बड़ी परीक्षा, पदक तालिका में सुधार की चुनौती
पुलिस ने दर्ज किया मामला
सुशीला तिवारी अस्पताल की ओर से मुखानी थाने को प्राथमिक सूचना रिपोर्ट भेजी गई। हालांकि, छात्रा और उसकी मां ने पुलिस को कोई जानकारी देने से इनकार कर दिया। परिजनों ने भी कोई तहरीर नहीं दी।
मुखानी थाना प्रभारी विजय मेहता ने बताया कि तहरीर न मिलने के बावजूद पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच महिला एसआई दीपा जोशी को सौंपी गई है।
पिता फरार, बच्ची एनआईसीयू में सुरक्षित
नवजात बच्ची को अस्पताल के एनआईसीयू में रखा गया है, जहां उसकी देखरेख की जा रही है। पुलिस के अनुसार, नाबालिग मां के साथ संबंध रखने वाला आरोपी पिता फरार है। मामले में हर एंगल से जांच की जा रही है।
चिंताजनक सामाजिक पहलू
यह घटना किशोरावस्था में यौन शोषण और परिजनों द्वारा बच्चों की निगरानी में कमी की ओर इशारा करती है। पुलिस का कहना है कि पीड़िता और उसके परिवार का बयान दर्ज करने के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी।