नैनीताल-कर्णप्रयाग हाईवे एक रोडवेज बस हादसे का शिकार हो गई। बताया जा रहा है कि बस अनियंत्रित हो कर खाई में लटक गई। हादसे के वक्त बस में बैठी सवारियों के बीच चीख-पुकार मच गई।
नैनीताल-कर्णप्रयाग हाईवे पर हुआ हादसा
नैनीताल-कर्णप्रयाग हाईवे पर खेती इंटर कालेज के पास उत्तराखंड परिहवन निगम की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार को दोपहर में नैनीताल-गोपेश्वर परिवहन निगम की बस नैनीताल से गोपेश्वर की ओर जा रही थी। इसी दौरान रास्ते में वो हादसे के का शिकार हो गई।
Also Read
- नवरात्रि में मिलावटी खाद्य पदार्थों पर सख्ती, 147 प्रतिष्ठानों पर मारा छापा
- पायलट बाबा आश्रम में संत के साथ मारपीट, जांच में जुटी पुलिस
- मंत्री रेखा आर्या ने की केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल और उत्पल कुमार से मुलाकात, अहम विषयों पर हुई चर्चा
- मलिन बस्तियों के पुर्नवास और रिस्पना-बिंदाल पुनर्जीवीकरण पर तेजी से हो काम, CS ने दिए निर्देश
- संविदा कर्मियों को उपनल कर्मियों की तरह मिलेगा अवकाश, कैबिनेट में आएगा प्रस्ताव
अनियंत्रित होकर खाई में लटकी बस
मिली जानकारी के मुताबिक खेती इंटर कालेज के पास बस अनियंत्रित होकर खाई में लटक गई। जिस से बस में सवार सवारियों की जान हलक में आ गई। हालांकि चालक की सूझ-बूझ से बड़ी दुर्घटना होते-होते बच गई। बड़ी मुश्किल से बाद में बस को जेसीबी की मदद से सड़क पर लाया गया। इस हादसे के बाद सवारियां बहुत डर गई थीं। पुलिस ने बताया कि बस में सवार सभी 16 सवारियां सकुशल है और उन्हें गोपेश्वर के लिए भेज दिया गया है।