हल्द्वानी से बड़ी खबर सामने आ रही है. बेलबाबा के पास बुधवार को हरियाणा रोडवेज की बस ने एक हथिनी को टक्कर मार दी. जिसके बाद वह गंभीर रूप से चोटिल हो गई. चोटिल हथिनी को देखकर सड़क पर हाथियों का झुंड इकट्ठा हो गया.
रोडवेज बस ने मारी हथिनी को टक्कर
घटना बुधवार सुबह की है. जानकारी के मुताबिक हाथियों का झुंड सड़क पार कर रहा था कि अचानक एक हथिनी रोडवेज बस के सामने आ गई. जिससे उसको टक्कर लग गई और वह गम्भीर रूप से घायल हो गई. घायल हथिनी को देखने के लिए मौके पर हाथियों का झुंड एकत्रित हो गया. घटना की सूचना मिलते ही वन अधिकारी और डॉक्टरों की टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया.
Also Read
- उत्तराखंड में चार दिवसीय विश्व आयुर्वेद कांग्रेस का भव्य आगाज, 54 देशों के विशेषज्ञ जुटे, 600 शोध पत्रों के साथ आयुर्वेद चिकित्सा पर मंथन
- उत्तराखंड में भू-कानून होंगे और सख्त, नियमों से खिलवाड़ अब नहीं होगा आसान, निवेशकों को भी मिलेगा संरक्षण
- Uttarakhand में फिल्म स्टार Manoj Bajpayee की जमीन पर जांच की तलवार, नियमों को ताक पर रखकर हुई थी रजिस्ट्री!
- देहरादून नियो मेट्रो: सपना टूटने के कगार पर? जानें अब तक का अपडेट
- पाकिस्तान को फिर UN में भारत ने धोया: सुधांशु त्रिवेदी बोले, ‘झूठ से हकीकत नहीं बदलती’
हथिनी की हालत गंभीर
बता दें यह पूरा मामला तराई केंद्रीय वन विभाग का है. डीएफओ यूसी तिवारी ने बताया की हथिनी को हरियाणा रोडवेज की बस से टक्कर लगी है. जिसके बाद हथिनी गंभीर रूप से घायल हो गई. बताया जा रहा है कि हथिनी गर्भवती है, हालांकि वन विभाग के अधिकारियों ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है. डीएफओ यूसी तिवारी ने बताया की ऐसे हादसों को रोकने के लिए उचित कदम उठाए जाएंगे.