साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत(Rajinikanth) की अपकमिंग फिल्म वेट्टैयन(Vettaiyan) जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। ऐसे में रिलीज से पहले मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर (Vettaiyan Trailer Out) लॉन्च कर दिया है। एक्शन से भरपूर इस ट्रेलर में बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) भी शानदार लुक में नजर आए। करीब 33 साल बाद दोनों दिग्गज एक्टर्स की जोड़ी बड़े पर्दे पर दिखाई दे रही हैं।
फिल्म का ट्रेलर हुआ जारी (Vettaiyan Trailer Out)
फिल्म ‘वेट्टैयन’ के ट्रेलर के शुरुआत में प्रोटेस्ट दिखाया गया है। इसमें लोग अपराधी को सजा देने की मांग के लिए प्रोटेस्ट कर रहे है। जिसके बाद दर्शाया जाता है कि पुलिस द्वारा एनकाउंटर की प्लानिंग की जा रही है। ताकि अपराधी को सजा दी जा सके। फिल्म में दिखाया गया अपराधी क्रूर मास्टरमाइंड है। ये महिलाओं को अपना निशाना बनाता है। इस फिल्म में अमिताभ सत्यदेव का रोल अदा कर रहे हैं।
Also Read
- फ्लॉप की तरफ बढ़ रही ‘सिकंदर’ लेकिन 8वें दिन बना डाला ये बड़ा रिकॉर्ड
- नहीं रहीं जैकलीन फर्नांडीज़ की मां, मुंबई के लीलावती अस्पताल में इलाज के दौरान मौत
- अब ओटीटी पर राज करेगी ‘छावा’! जानें कब और किस प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी फिल्म?
- बॉक्स ऑफिस पर महाक्लैश! तगड़ी स्टारकास्ट के साथ रजनीकांत बनेंगे कुली, रिलीज डेट पर लगी मुहर
- अभिनेता मनोज कुमार के निधन पर PM Modi ने जताया शोक, अनदेखी तस्वीर शेयर कर कहा ये
एक्शन से भरपूर होने वाली है फिल्म
फिल्म के ट्रेलर में रजनीकांत फुल ऑन एक्शन अवतार में नजर आए। इस फिल्म में अभिनेता का एक धासू डायलॉग भी है। जिसमें वो करते है कि “अपराध एक बीमारी की तरह होता है, इसे फैलने नहीं देना चाहिए।” तो वहीं ट्रेलर में अमिताभ भी कहते नजर आते है कि, “Justice Delayed Is Justice Denied, Justice Hurried Is Justice Burried”
फिल्म की स्टार कास्ट (Vettaiyan Starcast)
इस फिल्म को टी.जे जानवेल ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म से अमिताभ तमिल सिनेमा में कदम रख रहे हैं। इस फिल्म में रजनीकांत और अमिताभ के अलावा राणा दग्गुबाती और फहद फासिल भी अभिनय करते नजर आएंगे।