उत्तराखंड में बीते गुरुवार को अचानक हुए साइबर हमले ने प्रदेश का पूरा आईटी सिस्टम ठप कर दिया है. इस अटैक से सरकारी कामकाज पूरी तरह से ठप हो गया. सचिवालय समेत किसी भी सरकारी दफ्तर में काम नहीं हुआ. बता दें सीएम हेल्पलाइन समेत 90 वेबसाइट बंद रहीं.
उत्तराखंड में बड़ा साइबर अटैक
Also Read
- नवरात्रि में मिलावटी खाद्य पदार्थों पर सख्ती, 147 प्रतिष्ठानों पर मारा छापा
- पायलट बाबा आश्रम में संत के साथ मारपीट, जांच में जुटी पुलिस
- मंत्री रेखा आर्या ने की केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल और उत्पल कुमार से मुलाकात, अहम विषयों पर हुई चर्चा
- मलिन बस्तियों के पुर्नवास और रिस्पना-बिंदाल पुनर्जीवीकरण पर तेजी से हो काम, CS ने दिए निर्देश
- संविदा कर्मियों को उपनल कर्मियों की तरह मिलेगा अवकाश, कैबिनेट में आएगा प्रस्ताव
बता दें गुरुवार को हुआ साइबर अटैक इतना खतरनाक था कि इसकी जद में अहम डेटा सेंटर भी आ गए. देखते ही देखते एक के बाद एक सरकारी वेबसाइट बंद हो गई. अटैक के हमले की खबर सुनकर आईटी के सचिव नितेश झा ने पूरी सेवाएं बंद कर दी. गुरुवार को दिनभर वायरस अटैक को ठीक करने की जद्दोजहद की गई. लेकिन प्रयास सफल नहीं हो पाया. जिसके बाद देर शाम विशेषज्ञ यूके स्वान को चलाने में कामयाब हुए. हालांकि ये भी स्थायी तौर पर नहीं चल पाया. खबर लिखे जाने तक सभी सरकारी साइट ठप है.\
सीएम हेल्पलाइन समेत 90 वेबसाइट ठप
उत्तराखंड की सीएम हेल्पलाइन की वेबसाइट भी बंद है. गुरुवार को दिनभर लोग सीएम हेल्पलाइन क्लिक करते रहे. इसके अलावा उत्तराखंड सरकार ई-ऑफिस पूरी तरह से बंद रहा. जिन जिलों में ई-ऑफिस लागू है. उन जिलों में काम काज ठप रहा. आईटी सचिव नितेश झा के मुताबिक यूके स्वान को चला दिया गया है. बाकी को भी विशेषज्ञों की टीम करने की कोशिश कर रहीं है. साइबर हमलों की पड़ताल की जाएगी.