हिमाचल में रहने वालों के लिए नई अधिसूचना जारी की गई है। अब घर में लगी टॉयलेट सीट की संख्या के मुताबिक टैक्स देना होगा। जिसके घर में जितनी टॉयलेट सीट होंगी उसे उतना ही अधिक टैक्स देना होगा। ये फैसला आर्थिक संकट से जूझ रही हिमाचल की सुक्खू सरकार ने लिया है। इसके लिए अधिसूचना भी जारी की गई है। इसी के साथ लोगों से कहा गया है कि वह टॉयलेट के लिए जितना पानी इस्तेमाल करते हैं, उन पर टैक्स भी उसी हिसाब से लगाया जाएगा।
हर टॉयलेट सीट के लिए देने होंगे 25 रुपये
अधिसूचना में कहा गया है कि शहरी इलाकों में रहने वाले लोगों को अब घर में लगने वाली हर टॉयलेट सीट के लिए 25 रुपये शुल्क देना होगा। यह बिल सीवरेज और पानी बिल के साथ लगकर आएगा। लोग जितने पानी का इस्तेमाल करेंगे, उसी के हिसाब से सीवरेज बिल भी आएगा। पानी के कुल बिल का 30 फीसदी सीवरेज बिल वसूला जाएगा। ऐसे में अगर पानी का इस्तेमाल अधिक होगा तो सीवरेज बिल भी अधिक आएगा।
Also Read
- वक्फ बोर्ड Amendment Bill 2025: क्या है वक्फ?, क्यों इस कानून में बदलाव हो रहा है? क्या है वक्फ बोर्ड की पावर?, जानें सबकुछ
- निपटा लें बैंक से जुड़े काम, अप्रैल के महीने में 14 दिन बैंक रहेंगे बंद
- सवालों के कठघरे में आए न्याय की कुर्सी पर बैठे जज! घर में अंबार के बाद कूड़े में मिले अधजले नोट
- “स्तनों को पकड़ना, पाजामे का नाड़ा तोड़ना बलात्कार की कोशिश नहीं”, हाईकोर्ट की इस टिप्पणी पर मच रहा बवाल
- महाराष्ट्र में क्यों भड़की हिंसा? किस अफवाह ने फैलाई आग, जानिए
आर्थिक संकट से जूझ रही हिमाचल सरकार
हिमाचल में कुल 5 नगर निगम, 29 नगर पालिकाएं और 17 नगर पंचायतें हैं, जिनमें कुल मिलाकर लगभग 10 लाख लोग रहते हैं। गौरतलब है कि हिमाचल की सरकार आर्थिक संकट से जूझ रही है। पिछले दिनों मुख्यमंत्री सुक्खू ने दो महीने का वेतन ना लेने का भी ऐलान किया था।