उधम सिंह नगर के दिनेशपुर क्षेत्र में पहुंची विजिलेंस की टीम ने विद्युत विभाग की टीम के साथ मिलकर बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया. अचानक हुई इस छापेमारी की कार्रवाई से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया.
विद्युत व विजिलेंस टीम का छापा
उधम सिंह नगर के दिनेशपुर क्षेत्र में शुक्रवार को विद्युत विभाग के सहायक अभियंता अमित चंद्र आर्य और अवर अभियंता अरुण कुमार के नेतृत्व में विजिलेंस टीम ने कई स्थानों पर ताबड़तोड़ छापे मारे। इस दौरान कई उपभोक्ताओं को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया.
Also Read
- नवरात्रि में मिलावटी खाद्य पदार्थों पर सख्ती, 147 प्रतिष्ठानों पर मारा छापा
- पायलट बाबा आश्रम में संत के साथ मारपीट, जांच में जुटी पुलिस
- मंत्री रेखा आर्या ने की केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल और उत्पल कुमार से मुलाकात, अहम विषयों पर हुई चर्चा
- मलिन बस्तियों के पुर्नवास और रिस्पना-बिंदाल पुनर्जीवीकरण पर तेजी से हो काम, CS ने दिए निर्देश
- संविदा कर्मियों को उपनल कर्मियों की तरह मिलेगा अवकाश, कैबिनेट में आएगा प्रस्ताव
दर्जनों घरों में बिजली चोरी पकड़ी
विजिलेंस की टीम ने 14 लोगों के खिलाफ कागजी कार्रवाई करते हुए थाने में तहरीर दी है. विद्युत विभाग के उपखंड अधिकारी प्रवेंद्र सिंह ने स्पष्ट किया है कि किसी भी सूरत में बिजली चोरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. आगे भी टीम का छापामारी अभियान जारी रहेगा. विद्युत विभाग ने उपभोक्ताओं को चेतावनी दी है कि वे बिजली चोरी से बचें. अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी.