धर्मनगरी हरिद्वार में भड़काऊ नारे लगाकर माहौल खराब करने वाले तत्वों के खिलाफ पुलिस ने एक्शन लिया है. पुलिस ने चार मुक़दमे विभिन्न थानों में दर्ज किए हैं.
धर्मनगरी में भड़काऊ नारे लगाने की कोशिश
हरिद्वार में महंत यति नरसिंहानंद द्वारा पैगम्बर मोहम्मद साहब पर की गई अभद्र टिप्पणी के विरोध में 4 और 5 अक्टूबर को जिले भर में कई स्थानों पर जुलूस निकाले गए. इसके साथ ही महंत नरसिंहानंद का पुतला दहन किया गया. कुछ व्यक्तियों ने ‘सर तन से जुदा’ जैसे भड़काऊ नारे भी लगाए, जिससे शांति व्यवस्था में खलल पड़ा.
Also Read
- निजी कॉलेज के छात्र ने खुद को मारी गोली, मची अफरा-तफरी
- हाथ से उखड़ रहा डामर : घटिया सड़क पर फूटा पूर्व विधायक कुंजवाल का गुस्सा, दी आंदोलन की चेतावनी
- सिलक्यारा टनल के ब्रेकथ्रू कार्यक्रम में निर्दलीय विधायक की NO ENTRY, भेदभाव के लगाए आरोप
- पुरानी रंजिश के चलते खूनी संघर्ष : पूर्व प्रधान ने किया मौजूदा प्रधान के घर पर हमला, कई लोग घायल
- पंचायती चुनाव पर लग सकता है ब्रेक, चारधाम यात्रा बनी चुनौती
पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
पुलिस ने नारेबाजी और यातायात बाधित करने सहित शांति व्यवस्था को बिगाड़ने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है. हरिद्वार एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने कहा कि हमने इस प्रकार की घटनाओं पर कड़ी नजर रखी है. किसी भी तरह की असामाजिक गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.