जाने माने हास्य कलाकार और अभिनेता सुनील ग्रोवर उत्तराखंड के नरेंद्रनगर आए हुए थे। जहां वो कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेले की चौथी सांस्कृतिक में शामिल हुए। मशहूर कॉमेडियन का शो देखने के लिए नरेंद्र नगर के पालिका के पंडाल में लोगों की भीड़ देखने को मिली। देश के साथ साथ विदेशो में अपनी पहचान बनाने वाले हास्य कलाकार की एक झलक पाने के लिए लोग बेताब थे। ऐसे में पुलिस बल ने काफी मशक्कत के बाद भीड़ को नियंत्रित किया।
उत्तराखंड पहुंचे फेमस कॉमेडियन सुनील ग्रोवर
बता दें कि कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेले की चौथी सांस्कृतिक में कलाकार सुनील ग्रोवर अपना शो करने आए हुए थे। जहां पर उन्होंने अपने गुत्थी के फेमस किरदार में लोगों को हंसाया। गुत्थी के किरदार के बाद सुनील डॉक्टर की वेशभूषा पहनकर वहां मौजूद लोगों का चेकअप भी किया। इस दौरान उन्होंने लोगों की भीड़ में एक युवती के साथ डांस भी किया। सुनील का शो देखकर वहां मौजूद लोग हंसते-हंसते लोटपोट हो गए।
Also Read
- पंचायती चुनाव पर लग सकता है ब्रेक, चारधाम यात्रा बनी चुनौती
- उत्तराखंड में 20 अप्रैल तक जमकर होगी बारिश, पढ़ें लें मौसम विभाग का पूर्वानुमान
- धामी कैबिनेट की बैठक खत्म, 25 प्रस्तावों पर लगी मुहर
- दून विश्वविद्यालय में ‘हिंदू स्टडीज सेंटर’ खोलने का ऐलान, विपक्ष ने सरकार पर लगाए देश को बांटने का आरोप
- चारधाम यात्रा को मिलेगा स्वास्थ्य कवच, केंद्र सरकार ने दिया श्रद्धालुओं को तोहफा

कुंजापुरी मेले में खूब जमाया रंग
अपनी हास्य कला से सुनील ने लोगों का रात भर मनोरंजन किया। शो शुरू होने पर लोगों ने सुनील का तालियों से जोरदार स्वागत भी किया। अपने शो के दौरान उन्होंने वहां मौजूद लोगों से बाते भी की। अपने शो से उन्होंने लोगों को खूब हंसा-हंसा कर लोटपोट कर दिया। अंत तक लोग सुनील का शो देखने के लिए पंडाल में जमे रहे।