उत्तराखंड के निवासियों को राज्य स्थापन दिवस पर धामी सरकार तोहफा दे सकती है। राज्य स्थापना दिवस से पहले प्रदेश में यूसीसी (UCC) लागू हो सकता है। सोमवार को UCC रूल्स एंड मेकिंग कमेटी की आख़िरी बैठक संपन्न हुई। जिसमें सभी पहलुओं पर चर्चा की गई।
UCC रूल्स एंड मेकिंग कमेटी एक हफ्ते में CM को सौंपेगी रिपोर्ट
आज UCC रूल्स एंड मेकिंग कमेटी की आख़िरी बैठक संपन्न हुई। बैठक में कई पहलुओं पर चर्चा की गई। जिसमें फैसला लिया गया कि अब UCC रूल्स एंड मेकिंग कमेटी के सभी सुझावों की एक बुकलेट प्रकाशित होगी। इसके साथ ही एक हफ्ते के भीतर मुख्यमंत्री को ये बुकलेट सौंपी जाएगी।
Also Read
- नवरात्रि में मिलावटी खाद्य पदार्थों पर सख्ती, 147 प्रतिष्ठानों पर मारा छापा
- पायलट बाबा आश्रम में संत के साथ मारपीट, जांच में जुटी पुलिस
- मंत्री रेखा आर्या ने की केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल और उत्पल कुमार से मुलाकात, अहम विषयों पर हुई चर्चा
- मलिन बस्तियों के पुर्नवास और रिस्पना-बिंदाल पुनर्जीवीकरण पर तेजी से हो काम, CS ने दिए निर्देश
- संविदा कर्मियों को उपनल कर्मियों की तरह मिलेगा अवकाश, कैबिनेट में आएगा प्रस्ताव
राज्य स्थापना दिवस से पहले लागू हो सकता है UCC
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रूल्स मेकिंग बुकलेट विधायी एवं न्याय विभाग को भेजेंगे। प्रदेश में राज्य स्थापना दिवस यानी 9 नवंबर से पहले UCC लागू हो सकता है। इसके बाद यूसीसी लागू करने वाला उत्तराखंड देश का पहला राज्य बन जाएगा। बता दें कि पहले भी सीएम धामी यूसीसी 9 नवंबर से पहले लागू करने की घोषणा कर चुके हैं।