ये मशीन बना देगी जवान, लोग बन गए बेवकूफ, दूबे दंपत्ति ने लूट लिए करोड़ों, ऐसे फूटा भांडा

उत्तर प्रदेश के कानपुर में ठगी का एक अनोखा मामल सामने आया है। यहां एक मशीन के जरिए लोगों को जवान बनाने का वादा कर करोड़ों रुपए की ठगी कर ली गई। इस पूरी स्टोरी का दिलचस्प पहलु ये है कि इस ठगी में पीएम मोदी समेत कई बड़े नेताओं का भी सहारा लिया गया। लेकिन पैसे देने के बाद भी जब लोग जवान नहीं हुए तो इस पूरे गोरखधंधे का भांडा फूट गया।

क्या है मामला?

Read More

दरअसल पेशे से जिम संचालक राजीव दुबे और उसकी पत्नी रश्मि दुबे ने तकरीबन दो साल पहले कानपुर में रिवाइवल वर्ल्ड नाम की एक संस्था खोली। बाकायदा एक शानदार क्लीनिक बनाया गया। ग्रैंड ओपनिंग की गई। बताते हैं कि गोरखधंधा की शुरुआत इसी संस्था से हुई। पति पत्नी ने प्रचार शुरू किया कि उन्होंने 25 करोड़ रुपये में इजराइल से एक ऑक्सीजन थेरेपी की मशीन खरीदी है। इस दंपति ने लोगों से दावा किया कि अगर 60 – 65 साल का कोई बुजुर्ग शख्स अगर ये थेरेपी छह महीने तक ले ले तो 25 – 30  साल का दिखने लगेगा। इसके साथ ही कई अन्य बीमारियों को भी दूर करने का दावा किया गया।

ढाई लाख में कबाड़ी से खरीदी मशीन

दूबे दंपती ने लोगों को यकीन दिलाने के लिए बाकायदा उन्हे एक मशीन भी दिखाई। पुलिसिया तफ्तीश में सामने आया है कि ये कोई आक्सीजन थेरेपी वाली मशीन नहीं बल्कि ढाई लाख में कबाड़ी से खरीदी हुई कोई मशीन है जिसे ऑक्सीजन थेरेपी मशीन बता दिया गया।

थेरेपी के लिए दो प्लान से लगाया चूना

इस थेरेपी को लेने के लिए दो प्लान दिए गए – पहले प्लान की फीस छह हजार रखी गई तो दूसरे की 90 हजार। धंधे में मोटे मुनाफे के लिए दूबे दंपती ने जवान करने वाली इस थेरेपी को नेटवर्किंग मार्केटिंग से जोड़ दिया। थेरेपी के लिए क्लाइंट लाने पर थेरेपी की फीस के हिसाब से कमीशन मिलने की बात कही गई। टारगेट पूरा करने पर लोगों को हजारों से लेकर लाखों रुपये तक का गिफ्ट का लालच दिया गया। इससे लोग फर्जीवाड़े के जाल में फंसते चले गए। इसके लिए बकायदा उन्होंने ऑफिस में बैनर लगा रखा था।

लोगों को दिया गिफ्ट का लालच

पुलिस के मुताबिक 3 लाख का लक्ष्य पूरा करने पर डिनर सेट, 6 लाख पर सूटकेस, 12 लाख पर एलईडी टीवी, 24 लाख पर लैपटॉप, 48 लाख पर इंटरनेशनल ट्रिप, 1.4 करोड़ पर छोटी कार और 3 करोड़ रुपये का लक्ष्य पूरा करने पर टाटा की बड़ी कार गिफ्ट में देने का झांसा दिया गया था।लोगों ने जवान होने की उम्मीद में और कमीशन के चक्कर में नेटवर्क मार्केटिंग शुरू कर दी। लोग फंसते चले गए। इस तरह दूबे दंपती ने 1000 के आसपास लोगों को जोड़कर 35 करोड़ से ज्यादा का चूना लगा दिया।

पीएम मोदी और अमिताभ बच्चन के नाम का लिया सहारा

दूबे दंपति इस स्कीम को बेचने के लिए एक प्रेजेंटेशन का सहारा लिया जिसमें पीएम मोदी और अमिताभ बच्चन जैसे बड़े नाम भी शामिल थे। दूबे दंपति इस प्रेजेंटेशन को दिखाता और दावा करता कि पीएम मोदी और अमिताभ बच्चन जैसे बड़े लोग इसी थेरेपी के जरिए ही अपनी उम्र से कहीं अधिक युवा दिखते हैं। ठगे गए लोगों का दावा है कि ये प्रेजेंटेशन इतनी शानदार थी कि इसके फर्जी होने का अंदाजा लगाना भी मुश्किल था।

पुलिस ने दूबे दंपति को किया गिरफ्तार

फिलहाल जब लोगों को फायदा नहीं हुआ तो लोगों ने शिकायत करनी शुरू कर दी। इसके बाद इस गोरखधंधे पर से पर्दा उठने लगा। बात पुलिस तक पहुंची तो पुलिस भी हैरान रह गई। पुलिस ने दूबे दंपति को गिरफ्तार कर लिया है और कानपुर पुलिश कमीश्नर ने इस मामले की जांच के लिए एसआईटी बनाई है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर उनके साथ भी ऐसी ठगी हुई है तो वो शिकायत दर्ज कराएं।

Source link

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *