नेशनल कॉन्फ्रेंस के चीफ फारूक अब्दुल्ला का बड़ा ऐलान किया है। उन्होनें मीडिया रिपोर्ट में बातचीत के दौरान कहा कि omar abdullah पूरे कार्यकाल के लिए मुख्यमंत्री होंगे। उन्होनें कहा कि हम जम्मू कश्मीर के लोगों के आभारी हैं। लोगों ने अपना जनादेश दिया है, उन्होनें साबित कर दिया कि वे 5 अगस्त को लिए गए फैसले को स्वीकार नहीं करते हैं। बता दें कि 5 अगस्त 2019 को केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 को हटा दिया था। इसके साथ ही लद्दाख को केंद्र शासित राज्य से अलग कर दिया था।
दोनों सीटों से चुनाव जीतें उमर
बता दें कि omar abdullah ने दो सीटों बडगाम और गांदरबल से चुनाव लड़ा था और दोनों ही सीटों पर उन्होनें जीत दर्ज की है। बडगाम में उमर अब्दुल्ला को 36010 वोट मिले। पीडीपी उम्मीदवार आगा सैयद मुंतजिर 17527 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे। वहीं, उमर की दूसरी सीट यानी गांदरबल की बात करें तो यहां उमर को 18193 वोट मिले और उन्होनें जीत हासिल की। वहीं, 12745 वोटों के साथ पीडीपी के बशीर अहमद मीर दूसरे नंबर पर रहे।
Also Read
- वक्फ बोर्ड Amendment Bill 2025: क्या है वक्फ?, क्यों इस कानून में बदलाव हो रहा है? क्या है वक्फ बोर्ड की पावर?, जानें सबकुछ
- निपटा लें बैंक से जुड़े काम, अप्रैल के महीने में 14 दिन बैंक रहेंगे बंद
- सवालों के कठघरे में आए न्याय की कुर्सी पर बैठे जज! घर में अंबार के बाद कूड़े में मिले अधजले नोट
- “स्तनों को पकड़ना, पाजामे का नाड़ा तोड़ना बलात्कार की कोशिश नहीं”, हाईकोर्ट की इस टिप्पणी पर मच रहा बवाल
- महाराष्ट्र में क्यों भड़की हिंसा? किस अफवाह ने फैलाई आग, जानिए