उत्तराखंड पहुंचे सिंगर हंसराज रघुवंशी, कुंजापुरी मेले में बिखेरा अपनी आवाज का जादू

उत्तराखंड में हो रहे कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेला आज कल चर्चाओं में है। मेले में कई नामी सितारे पहुंच कर लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं। इसी क्रम में कलाकार हंसराज रघुवंशी(Hansraj Raghuwanshi) भी आए हुए है। इस मेले में विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी मुख्य अतिथि के तौर पर मेले में शामिल हुई। जहां उन्होंने दीप प्रज्वलन के साथ संध्या की शुरुआत की।

उत्तराखंड पहुंचे सिंगर Hansraj Raghuwanshi

Read More

कलाकार हंसराज रघुवंशी को देख वहां मौजूद लोग खुशी से झूम उठे। मंच पर जहां उन्होंने मांता के चरणों में माथा टेकने के बाद अपनी परफॉर्मेंस दी। सिंगर ने अपना फेमस सॉग मेरा भोला है भंडारी गाया। इसके अलावा भोलेनाथ की शादी में हम तो नाचेंगे, बेडू पाको बारामासा सहित अनेकों भजनों की प्रस्तुतियों से लोगों का मनोरंजन किया। अपने परफार्मेंस से उन्होंने कार्यक्रम का माहौल भक्ति मय कर दिया।

hansraj raghuwanshi in kunjapuri mela uttarakhand

कुंजापुरी मेले में बिखेरा अपनी आवाज का जादू

लोग हंसराज रघुवंशी की मधुर आवाज में इन भजनों को सुनकर भक्ती में डूब गए। इसके अलावा विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी भी कुंजापुरी मेले में बतौर अतिथि शामिल हुई। लोगों को संभोदित करते हुए उन्होंने सभी को नवरात्री की शुभकामनाएं भी दी। मेला समिति की ओर से विधानसभा अध्यक्ष हेतु खंडूरी और हंसराज रघुवंशी को शाल व मां कुंजापुरी मंदिर का छायाचित्र भेंट कर सम्मानित किया गया।

Source link

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *