पहाड़ के रैबासियों के लिए खुशखबरी, सफर में नहीं होगी परेशानी, अगले हफ्ते उत्तराखंड को मिलेंगी 130 रोडवेज बसें

पहाड़ जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है। अगले हफ्ते उत्तराखंड को टाटा कंपनी से 130 रोडवेज बसें मिल जाएंगी। जिसके बाद पहाड़ों का सफर और भी आसान हो जाएगा। अल्मोड़ा, भवाली, रानीखेत समेत अन्य पर्वतीय डिपो को कई नई बसें मिलने जा रही हैं। जिसके बाद पहाड़ों पर बसों की कमी नहीं होगी।

अगले हफ्ते उत्तराखंड को मिल जाएंगी 130 रोडवेज बसें

Read More

उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों को जाने वाली बसों की संख्या कम है। जिस कारण लोगों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। लेकिन अब जनता को ये दिक्कतें नहीं होगी क्योंकि 15 अक्टूबर तक परिवहन निगम को टाटा कंपनी से 130 रोडवेज बसें मिलने जा रही हैं। इसके लिए परिवहन निगम ने टाटा कंपनी के अधिकारियों को अपने तकनीकी कार्मिकों के प्रशिक्षण के लिए भी पत्र भेज दिया है।

अल्मोड़ा, भवाली, रानीखेत समेत इन डिपो को मिलेंगी बसें

आपको बता दें कि अल्मोड़ा, भवाली, रानीखेत, हल्द्वानी, रामनगर, लोहाघाट, बागेश्वर, काठगोदाम, पिथौरागढ़, ऋषिकेश, श्रीनगर और कोटद्वार पर्वतीय डिपो को ये नई बसें मिलेंगी। नई बसें मिलने से इन डिपो से कई रूटों पर बसों की संख्या बढ़ाई जा सकती है। जिस से लोगों को पहाड़ आने-जाने में दिक्कत नहीं होगी।

बीएस-6 मॉडल की बसें पहली बार की जाएंगी संचालित

निगम के महाप्रबंधक तकनीकी अनिल सिंह गर्ब्याल ने टाटा कंपनी को एक पत्र भेजा है। जिसमें उन्होंने कहा है कि चूंकि पहली बार उत्तराखंड में रोडवेज बीएस-6 मॉडल की बसों का संचालन करने जा रहा है। इसलिए इन बसों से संबंधित तकनीकी प्रशिक्षण की जरूरत है। उन्होंने सभी डिपो के सहायक महाप्रबंधकों के नंबर कंपनी के साथ साझा किए हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही सभी डिपो के तकनीकी कार्मिकों और चालकों को प्रशिक्षण दिया जाए। इसके साथ ही उन्होंने सॉफ्टवेयर से संबंधित जानकारी देने की भी मांग की है।

Source link

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *