यातायात सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए चमोली यातायात पुलिस ने हाईवे पर काली फिल्म लगे वाहनों के चालान काटे. इसके साथ ही काली फिल्म उतरवाकर ऐसा आगे से न करने की चेतावनी दी.
काली फिल्म लगे वाहन का काटा चालान
मंगलवार को यातायात पुलिस ने बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर मैठाणा के पास चैकिंग अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने वाहन संख्या DL 5CT 6319 में काली फिल्म का इस्तेमाल करते हुए पाया गया. पुलिस ने वाहन चालक को रोककर शीशे सेली फिल्म को हटाने के लिए कहा. इसके बाद काली फिल्म को उतरवाने के बाद चालान भी किया.
Also Read
- उत्तराखंड में चार दिवसीय विश्व आयुर्वेद कांग्रेस का भव्य आगाज, 54 देशों के विशेषज्ञ जुटे, 600 शोध पत्रों के साथ आयुर्वेद चिकित्सा पर मंथन
- उत्तराखंड में भू-कानून होंगे और सख्त, नियमों से खिलवाड़ अब नहीं होगा आसान, निवेशकों को भी मिलेगा संरक्षण
- ज्योतिर्मठ के सेब को मिलेगा ‘बदरीश एपल’ ब्रांड का ताज, उत्तराखंड एपल फेडरेशन की बड़ी पहल
- नवंबर में हिमालय बर्फविहीन: हेमकुंड साहिब और बदरीनाथ में भी बर्फ का नामोनिशान नहीं
- उत्तराखंड में जल्द लागू होगा भू कानून: गैरसैंण के सारकोट में CM धामी ने की बड़ी घोषणाएं
अवैध है काली फिल्म लगाना
बता दें वाहन के शीशे पर काली फिल्म लगाना अवैध है. इसे सुरक्षा दृष्टिकोण से खतरनाक माना जाता है, क्योंकि यह वाहन के अंदर से दृश्यता को कम कर देता है और दुर्घटनाओं का कारण बन सकता है. पुलिस ने कहा यह कार्रवाई सिर्फ एक व्यक्ति को दंडित करने के लिए नहीं, बल्कि पूरे समाज को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक करने के लिए की गई थी.