सीएम पुष्कर सिंह धामी दिल्ली दौरे पर हैं। मंलवार को उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की। सीएम धामी आज गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर सकते हैं। दिल्ली में इन मुलाकातो को उत्तराखंड में मंत्री मंडल विस्तार से जोड़ कर देखा जा रहा है।
दिल्ली दौरे पर सीएम धामी ने पीएम से की मुलाकात
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की। मुख्यमंत्री ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत पर प्रधानमंत्री को बधाई दी। उन्होंने कहा कि ये जीत प्रधानमंत्री के नेतृत्व में आम जन के विश्वास को प्रदर्शित करती है। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को केदारनाथ मंदिर की प्रतिकृति और बाबा केदारनाथ जी का प्रसाद भी भेंट किया।
Also Read
- उत्तराखण्ड निकाय चुनाव: मेयर पद महिला के लिए आरक्षित, दावेदारों में असमंजस और नई रणनीति पर मंथन
- उत्तराखंड में चार दिवसीय विश्व आयुर्वेद कांग्रेस का भव्य आगाज, 54 देशों के विशेषज्ञ जुटे, 600 शोध पत्रों के साथ आयुर्वेद चिकित्सा पर मंथन
- उत्तराखंड में ओबीसी आरक्षण की बाधा दूर, राजभवन ने अध्यादेश को दी मंजूरी; निकाय चुनाव का रास्ता साफ
- उत्तराखंड में भू-कानून होंगे और सख्त, नियमों से खिलवाड़ अब नहीं होगा आसान, निवेशकों को भी मिलेगा संरक्षण
- उत्तराखंड पंचायत चुनाव: हिमाचल से मंगाई गईं 5000 मतपेटियां, 25 दिसंबर को जारी होगी वोटर लिस्ट
मंत्रिमंडल विस्तार से जोड़ कर देखी जा रही है मुलाकातें
सीएम धामी आज गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात कर सकते हैं। इसके साथ ही बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात कर सकते हैं। इन मुलाकातों को मंत्रिमंडल विस्तार से जोड़ कर देखा जा रहा है। सीएम के दिल्ली दौरे के बाद से ही प्रदेश में कैबिनेट विस्तार होने के चर्चाओं के बाजार गर्म हैं। माना जा रहा है कि सीएम के दिल्ली से लौटने के बाद कैबिनेट विस्तार हो सकता है।