टिहरी के डांगचौरा निवासी एक महिला ने अपने पति से नाराज होकर घर छोड़ दिया. काफी खोजबीन के बाद भी जब महिला का कुछ पता नहीं चला तो महिला के पति ने पुलिस को गुमशुदगी दर्ज कराई.
पति से नाराज होकर महिला ने छोड़ा अपना घर
बता दें मामला डांगचौरा का है. मिली जानकारी के अनुसार चार अक्टूबर को राजस्व थाना क्षेत्र डांगचौरा में एक महिला की गुमशुदगी दर्ज की गई थी. महिला संबंधी प्रकरण होने के कारण राजस्व पुलिस ने दो चेह अक्टूबर को केस कीर्तिनगर पुलिस को ट्रांसफर कर दिया. जिसके बाद महिला की तलाश शुरू की गई.
Also Read
- उत्तराखंड में चार दिवसीय विश्व आयुर्वेद कांग्रेस का भव्य आगाज, 54 देशों के विशेषज्ञ जुटे, 600 शोध पत्रों के साथ आयुर्वेद चिकित्सा पर मंथन
- उत्तराखंड में भू-कानून होंगे और सख्त, नियमों से खिलवाड़ अब नहीं होगा आसान, निवेशकों को भी मिलेगा संरक्षण
- गंगा की तेज़ धाराओं ने ली एक और ज़िंदगी: नीम बीच पर डूबे युवक का शव लक्ष्मण झूला के पास बरामद
- Uttarakhand में फिल्म स्टार Manoj Bajpayee की जमीन पर जांच की तलवार, नियमों को ताक पर रखकर हुई थी रजिस्ट्री!
- देहरादून नियो मेट्रो: सपना टूटने के कगार पर? जानें अब तक का अपडेट
श्रीनगर बस अड्डे में मिली महिला
गुमशुदा महिला के मोबाइल की कॉल डिटेल्स निकली गई. महिला की लोकेशन ट्रेस कर पुलिस ने महिला को श्रीनगर बस अड्डे से सकुशल बरामद किया. पूछताछ पर महिला ने बताया कि पति से नाराज होकर उसने बिना किसी को बताए घर छोड़ने का मन बनाया. फिलहाल पुलिस ने महिला को उसके पिता को सौंप दिया है.