अल्मोड़ावासियों को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बड़ी सौगात दी है. गुरुवार को सीएम धामी ने सहस्त्रधारा हेलीपोर्ट से देहरादून से अल्मोड़ा जाने वाली हवाई सेवा को हरी झंडी दिखाई है. इस सेवा के साथ-साथ हेलीपोर्ट के विस्तारीकरण कार्यों का भी सीएम ने लोकार्पण किया है.
देहरादून से अल्मोड़ा के लिए शुरू हुई हेली सेवा
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को देहरादून में स्थित सहस्त्रधारा हेलीपोर्ट से देहरादून से अल्मोड़ा जाने वाली हवाई सेवा को हरी झंडी दिखाई. इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने हेलीकॉप्टर सेवा के माध्यम से अल्मोड़ा जाने वाले यात्रियों से भी वार्ता की. सीएम धामी ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार प्रदेश में हवाई कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए तेजी से काम कर रही है.
Also Read
- नवरात्रि में मिलावटी खाद्य पदार्थों पर सख्ती, 147 प्रतिष्ठानों पर मारा छापा
- पायलट बाबा आश्रम में संत के साथ मारपीट, जांच में जुटी पुलिस
- मंत्री रेखा आर्या ने की केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल और उत्पल कुमार से मुलाकात, अहम विषयों पर हुई चर्चा
- मलिन बस्तियों के पुर्नवास और रिस्पना-बिंदाल पुनर्जीवीकरण पर तेजी से हो काम, CS ने दिए निर्देश
- संविदा कर्मियों को उपनल कर्मियों की तरह मिलेगा अवकाश, कैबिनेट में आएगा प्रस्ताव
स्थानीय लोगों की आवाजाही होगी आसान
सीएम धामी ने कहा अब तक 10 हेलीपोर्ट से हवाई सेवा शुरू हो चुकी है. इसके साथ ही जौलीग्रांट एयरपोर्ट को भी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विकसित किया जा रहा है. दिल्ली-पिथौरागढ़ के लिए हवाई लैंडिंग का परिक्षण सफल रहा. जल्द ही इस सेवा को शुरू किया जाएगा. सीएम ने कहा इस नई हवाई कनेक्टिविटी से न केवल पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि स्थानीय लोगों की आवाजाही भी आसान होगी. इसके अलावा स्वास्थ्य सेवाओं और आपात स्थिति में रहत करियों में भी यह हवाई सेवा मददगार साबित होगी.