दशहरा पर्व पर रामनगर के लिए भी यातायात पुलिस ने डायवर्जन प्लान तैयार कर लिया है. जो दोपहर एक बजे से रात नौ बने तक प्रभावी रहेगा. बता दें कल जिले में अलग-अलग जगह पर पुतला दहन किया जायेगा.
ये है डायवर्जन प्लान
- गर्जिया की तरफ से आने वाले सभी वाहन डिग्री कालेज के सामने से कोसी बैराज होते हुए हल्द्वानी तथा कोसी बैराज से भवानीगंज होते हुए काशीपुर को जायेगें.
- काशीपुर की तरफ से आने वाले जिन वाहनों को गर्जिया (रानीखेत को) को जाना है, वह वाहन शिवलालपुर चुंगी से चोरपानी तिराहा से सीओ कार्यालय के सामने से कोटद्वार रोड होते हुए लखनपुर चुंगी से गर्जिया की ओर जायेंगे.
- हल्द्वानी की तरफ से आने वाले जिन वाहनों को गर्जिया की तरफ जाना है वह कोसी बैराज लखनपुर चुंगी होते हुए गर्जिया को जायेंगें.
तीन बजे से रात नौ बजे चार पहिया वाहन प्रतिबन्धित
- लखनपुर चुंगी से नगरपालिका तिराहा तक दोपहर तीन बजे से रात नौ बजे तक उक्त मार्ग पर सभी प्रकार के चार पहिया वाहनों के लिए प्रतिबन्धित रहेगा.
- फायर स्टेशन तिराहे से एमपीआईसी मैदान के बाहर चारों तरफ की रोड पर सभी प्रकार के वाहनों (चार पहिया व दोपहिया) का आवागमन प्रतिबन्धित रहेगा.
ये है पार्किंग व्यवस्था
Also Read
- उत्तराखंड में चार दिवसीय विश्व आयुर्वेद कांग्रेस का भव्य आगाज, 54 देशों के विशेषज्ञ जुटे, 600 शोध पत्रों के साथ आयुर्वेद चिकित्सा पर मंथन
- उत्तराखंड में भू-कानून होंगे और सख्त, नियमों से खिलवाड़ अब नहीं होगा आसान, निवेशकों को भी मिलेगा संरक्षण
- उत्तराखंड भूमि घोटाला: दिल्ली-मुंबई समेत कई राज्यों के 134 बड़े नामों का पर्दाफाश, कुमाऊं में भूमि लूट के मामले बढ़े
- Uttarakhand में फिल्म स्टार Manoj Bajpayee की जमीन पर जांच की तलवार, नियमों को ताक पर रखकर हुई थी रजिस्ट्री!
- देहरादून नियो मेट्रो: सपना टूटने के कगार पर? जानें अब तक का अपडेट
- पुरानी तहसील पार्किंग
- हल्द्वानी बस अड्डा पार्किंग
- रोडवेज बस स्टेशन से एम पीआई सी तिराहे तक मुख्य मार्ग के साममे स्थित मार्ग पर कार्यक्रम में आने वाले दो पहिया वाहनों के लिए पार्किंग व्यवस्था रहेगी