बीजेपी की इस महिला नेता को मिली गैंगरेप की धमकी, 10 करोड़ रुपये फिरौती की मांग

बीजेपी की नेता और महाराष्ट्र के अमरावती की पूर्व सांसद नवनीत राणा को धमकी भरा पत्र मिला है। इस पत्र के मिलने से हड़कंप मच गया है। पत्र में नवनीत राणा को सामूहिक दुष्कर्म की धमकी मिली है। लेटर भेजने वाले ने अपना नाम आमिर बताया है। इसके साथ ही पत्र में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे भी लिखे हैं। इसके साथ ही पत्र में 10 करोड़ रुपये की फिरौती की मांग भी की गई है।

पत्र में क्या-क्या लिखा?

Read More

इस पत्र में नवनीत राणा के बारे में विवादित शब्दों का भी इस्तेमाल किया गया था और उन्होनें ये भी कहा था कि मैं हैदराबाद से हूं। साथ ही, मैं किसी पार्टी से नहीं हूं। उसने कहा कि मेरे भाई वसीम ने तुम्हें दुबई से फोन किया था। लेटर भेजने वाले शख्स ने अपना मोबाइल नंबर भी लिखा है। पत्र में कहा गया है कि मैंने अपनी पत्नी के हाथों से ये लिखवाया है।

इस मामले में रवि राणा के निजी सहायक विनोद गुहे ने शहर के राजापेठ पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कराया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है। बता दें कि लोकसभा चुनाव के दौरान नवनीत राणा ने हैदराबाद में बीजेपी का प्रचार किया था और जोरदार भाषण भी दिया था।

कौन है नवनीत राणा?

बता दें कि नवनीत राणा पंजाबी परिवार में जन्मी है। नवनीत ने अपनी स्कूली शिक्षा कार्तिका हाई स्कूल औरप जूनियर कॉलेज से की है। उन्होनें मॉडलिंग शुरु की और दर्शन नाम की कन्नड़ फिल्म से सिल्वर स्क्रीन पर अपनी शुरुआत की। इसके बाद उन्होनें सीनू वासंती लक्ष्मी नाम की तेलगु फिल्म में काम किया। साल 2019 में उन्होनें निर्दलीय चुनाव लड़ा। इस बार उन्होनें बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा था और कांग्रेस के बलवंत वानखेड़ें ने नवनीत राणा को हार का मुंह दिखाया।

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *