हरियाणा में आज नवनिर्वाचित भारतीय जनता पार्टी की सरकार का शपथ ग्रहण समारोह हुआ। जिसमें पीएम मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ-साथ नितिन गडकरी जैसे तमाम बड़े नेता शामिल हुए। सीएम धामी भी हरियाणा में शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए।
हरियाणा में शपथ ग्रहण समारोह में सीएम धामी हुए शामिल,
आज सीएम धामी हरियाणा की नवनिर्वाचित भाजपा सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में सम्मिलित हुए। इस दौरान पीएम मोदी समेत भाजपा के बड़े नेता भी मौजूद रहे। हरियाणा की नवनिर्वाचित सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने चंडीगढ़ पहुंचने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया।
Also Read
- हिमालयी मौसम और जलवायु क्षेत्रों में एरोसोल का प्रभाव बढ़ा, 250 से अधिक वैज्ञानिक दे रहे समाधान के सुझाव
- उत्तराखंड की तस्वीर बदल देंगे चार महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट: वेडिंग डेस्टिनेशन, नालेज सिटी, दो नए शहर, और गंगा-शारदा कॉरिडोर से 2026 तक राज्य में विकास की नई शुरुआत
- उत्तराखंड में जनवरी 2025 से लागू होगा यूनिफॉर्म सिविल कोड: मुख्यमंत्री धामी ने की आधिकारिक घोषणा
- उत्तराखंड में बाघों की मौत में 62% की कमी, संरक्षण प्रयासों से बेहतर हुए हालात
- 38वें राष्ट्रीय खेल: उत्तराखंड के खिलाड़ियों और खेल विभाग के लिए बड़ी परीक्षा, पदक तालिका में सुधार की चुनौती
नायाब सैनी को सीएम धामी ने दी बधाई
सीएम धामी ने नायाब सैनी को एक बार फिर से मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर शुभकामनाएं दी हैं। सीएम धामी ने कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि आपकी नेतृत्व क्षमता और दूरदर्शिता राज्य को प्रगति और विकास की नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी। बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 90 में से 48 सीटें जीती हैं। बीजेपी हरियाणा में लगातार तीसरी बार सरकार बना रही है।