हरियाणा में आज नवनिर्वाचित भारतीय जनता पार्टी की सरकार का शपथ ग्रहण समारोह हुआ। जिसमें पीएम मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ-साथ नितिन गडकरी जैसे तमाम बड़े नेता शामिल हुए। सीएम धामी भी हरियाणा में शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए।
हरियाणा में शपथ ग्रहण समारोह में सीएम धामी हुए शामिल,
आज सीएम धामी हरियाणा की नवनिर्वाचित भाजपा सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में सम्मिलित हुए। इस दौरान पीएम मोदी समेत भाजपा के बड़े नेता भी मौजूद रहे। हरियाणा की नवनिर्वाचित सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने चंडीगढ़ पहुंचने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया।
Also Read
- निजी कॉलेज के छात्र ने खुद को मारी गोली, मची अफरा-तफरी
- हाथ से उखड़ रहा डामर : घटिया सड़क पर फूटा पूर्व विधायक कुंजवाल का गुस्सा, दी आंदोलन की चेतावनी
- सिलक्यारा टनल के ब्रेकथ्रू कार्यक्रम में निर्दलीय विधायक की NO ENTRY, भेदभाव के लगाए आरोप
- पुरानी रंजिश के चलते खूनी संघर्ष : पूर्व प्रधान ने किया मौजूदा प्रधान के घर पर हमला, कई लोग घायल
- पंचायती चुनाव पर लग सकता है ब्रेक, चारधाम यात्रा बनी चुनौती
नायाब सैनी को सीएम धामी ने दी बधाई
सीएम धामी ने नायाब सैनी को एक बार फिर से मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर शुभकामनाएं दी हैं। सीएम धामी ने कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि आपकी नेतृत्व क्षमता और दूरदर्शिता राज्य को प्रगति और विकास की नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी। बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 90 में से 48 सीटें जीती हैं। बीजेपी हरियाणा में लगातार तीसरी बार सरकार बना रही है।