आश्रम में एक नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में जोधपुर जेल में बंद आसाराम बापू से अब उसका बेटा नारायण साईं मिल सकेगा। गुजरात हाईकोर्ट ने इसको लेकर नारायण साई को इजाजत दे दी हैष लेकिन इसी के साथ शर्त भी लगाई है। हाईकोर्ट ने कहा है कि यह मुलाकात चार घंटे से ज्यादा नहीं होगी।
यौन शोषण के आरोप में आसाराम जेल में बंद
बता दें कि यौन शोषण के आरोप में आसाराम जोधपुर जेल में बंद है। वहीं उसका बेटा नारायण साईं भी दुष्कर्म के आरोप में सूरत की लाजपोर जेल में बंद है। जेल में बंद नारायण साईं ने जोधपुर जेल में बंद पिता आसाराम से मिलने के लिए गुजरात हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। अब हाईकोर्ट ने नारायण साईं को आसाराम से मिलने के लिए सशर्त इजाजत दे दी है।
Also Read
- वक्फ बोर्ड Amendment Bill 2025: क्या है वक्फ?, क्यों इस कानून में बदलाव हो रहा है? क्या है वक्फ बोर्ड की पावर?, जानें सबकुछ
- निपटा लें बैंक से जुड़े काम, अप्रैल के महीने में 14 दिन बैंक रहेंगे बंद
- सवालों के कठघरे में आए न्याय की कुर्सी पर बैठे जज! घर में अंबार के बाद कूड़े में मिले अधजले नोट
- “स्तनों को पकड़ना, पाजामे का नाड़ा तोड़ना बलात्कार की कोशिश नहीं”, हाईकोर्ट की इस टिप्पणी पर मच रहा बवाल
- महाराष्ट्र में क्यों भड़की हिंसा? किस अफवाह ने फैलाई आग, जानिए
तबियत खराब है आसाराम की
बता दें कि नारायण साईं के वकील ने कोर्ट में दलील दी कि आसाराम का स्वास्थ्य ठीक नहीं है। इसलिए वह जोधपुर जेल जाकर उनसे मिलना चाहता है। वहीं, राज्य सरकार ने नारायण साईं की याचिका पर विरोध किया। सरकार ने दलील दी कि आसाराम के बड़ी संख्या में अनुयायी हैं। ऐसे में अगर वे इकट्ठा होंगे तो लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति बिगड़ सकती है।