बागेश्वर में विजिलेंस टीम की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। विजिलेंस ने पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी पटवारी को विजिलेंस ने एक हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।
यहां रिश्वत लेते पटवारी रंगे हाथों गिरफ्तार
बागेश्वर के काफलीगैर तहसील में तैनात पटवारी को विजिलेंस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के मुताबिक काफलीगैर तहसील में तैनात पटवारी देवेंद्र सिंह बोरा को विजिलेंस की टीम ने एक हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि शिकायतकर्ता की शिकायत पर एक्शन लेते हुए विजिलेंस ने ये कदम उठाया है।
Also Read
- उत्तराखंड में चार दिवसीय विश्व आयुर्वेद कांग्रेस का भव्य आगाज, 54 देशों के विशेषज्ञ जुटे, 600 शोध पत्रों के साथ आयुर्वेद चिकित्सा पर मंथन
- उत्तराखंड में भू-कानून होंगे और सख्त, नियमों से खिलवाड़ अब नहीं होगा आसान, निवेशकों को भी मिलेगा संरक्षण
- उत्तराखंड भूमि घोटाला: दिल्ली-मुंबई समेत कई राज्यों के 134 बड़े नामों का पर्दाफाश, कुमाऊं में भूमि लूट के मामले बढ़े
- Uttarakhand में फिल्म स्टार Manoj Bajpayee की जमीन पर जांच की तलवार, नियमों को ताक पर रखकर हुई थी रजिस्ट्री!
- देहरादून नियो मेट्रो: सपना टूटने के कगार पर? जानें अब तक का अपडेट
जमीन के दाखिल खारिज के लिए मांगे थे रूपए
विजिलेंस की टीम को शिकायत मिली थी कि जमीन के दाखिल खारिज कराने के एवज में पटवारी देवेंद्र सिंह बोरा ने दो हजार रूपए की मांग की थी। शिकायतकर्ता ने पटवारी द्वारा रिश्वत मांगे जाने की शिकायत सतर्कता विभाग के टोल फ्री नंबर 1064 पर की। जिसके बाद इस मामले की जांच की गई जिसमें मामला सही पाया गया। जिसके बाद ट्रैप टीम का गठन कर पटवारी को गिरफ्तार किया गया है।