उधमसिंह नगर पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ अभियान चलाए हुए है. इसी क्रम में पुलिस ने दंपति समेत तीन स्मैक तस्करों को अरेस्ट किया है. आरोपियों के पास से 58 ग्राम स्मैक बरामद हुई है. जिसकी कीमत तीन करोड़ बताई जा रही है.
आरोपियों के पास से करोड़ों की स्मैक बरामद
उधम सिंह नगर के एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी सानू निवासी पश्चिमी बरेली दंपति खुर्शीद और आसमा निवासी काशीपुर को स्मैक सप्लाई करता था. जिसके बाद खुर्शीद और आसमा स्मैक को आगे पहुंचाते थे.
Also Read
- नवरात्रि में मिलावटी खाद्य पदार्थों पर सख्ती, 147 प्रतिष्ठानों पर मारा छापा
- पायलट बाबा आश्रम में संत के साथ मारपीट, जांच में जुटी पुलिस
- मंत्री रेखा आर्या ने की केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल और उत्पल कुमार से मुलाकात, अहम विषयों पर हुई चर्चा
- मलिन बस्तियों के पुर्नवास और रिस्पना-बिंदाल पुनर्जीवीकरण पर तेजी से हो काम, CS ने दिए निर्देश
- संविदा कर्मियों को उपनल कर्मियों की तरह मिलेगा अवकाश, कैबिनेट में आएगा प्रस्ताव
आरोपी बरेली से लेकर आ रहे थे स्मैक
तीनों आरोपी बरेली से स्मैक लेकर आ रहे थे. चेकिंग के दौरान पुलिस ने आरोपियों को दबोच लिया. आरोपियों के पास से बरामद की गई स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में तीन करोड़ रुपए बताई जा रही है.
97.7 हैरोइन क्रिस्टल के साथ एक तस्कर अरेस्ट
वहीं पुलिस ने बीते दिन पहले रुद्रपुर क्षेत्र से एक नशा तस्कर को 97.7 ग्राम हैरोइन क्रिस्टल के साथ अरेस्ट किया है. जिसकी कीमत अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में 30 लाख रूपये आंकी जा रही है. बता दें पुलिस अवैध नशे और तस्करों के खिलाफ अभियान चलाए हुए है.