उत्तरकाशी पुलिस ने मोरी में स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 5.05 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की है.
स्मैक के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
उत्तरकाशी पुलिस नशे के खिलाफ अभियान चलाए हुए है. ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन -2025 के तहत कार्यवाही करते हुए मोरी पुलिस ने बीती रात एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान बिट्टू सिंह (24) पुत्र रामलाल निवासी मोरी के रूप में हुई है.
Also Read
- उत्तराखंड में चार दिवसीय विश्व आयुर्वेद कांग्रेस का भव्य आगाज, 54 देशों के विशेषज्ञ जुटे, 600 शोध पत्रों के साथ आयुर्वेद चिकित्सा पर मंथन
- उत्तराखंड में भू-कानून होंगे और सख्त, नियमों से खिलवाड़ अब नहीं होगा आसान, निवेशकों को भी मिलेगा संरक्षण
- मस्जिद विवाद: उत्तरकाशी में जांच की रफ्तार थमी, सीओ की नियुक्ति का इंतजार
- उत्तरकाशी में शीतकाल ने रोका विकास, पर्यटन को नई ऊंचाई देने वाले दो मेगा प्रोजेक्ट ठप
- उत्तरकाशी मस्जिद विवाद: नैनीताल हाईकोर्ट पहुंचा मामला, मुस्लिम समुदाय ने मांगी सुरक्षा
आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 5.05 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की है. बरामदगी के आधार पर पुलिस ने उक्त युवक के विरुध NDPS Act की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस के अनुसार चेकिंग अभियान आगे भी जारी रहेगा.