बदरीनाथ धाम: दिव्य बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने की प्रक्रिया जोरों पर है। शुक्रवार को धाम में वेद ऋचाओं का वाचन बंद कर दिया गया। अब आगामी दो दिनों तक गुप्तमंत्रों के माध्यम से पूजाएं संपन्न की जाएंगी। कपाट 17 नवंबर को रात 9:07 बजे शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे।
धाम में कपाट बंद करने की रस्में 13 नवंबर से प्रारंभ हुईं। पहले दिन गणेश मंदिर के कपाट बंद किए गए, इसके बाद दूसरे दिन आदि केदारेश्वर और आदि गुरु शंकराचार्य मंदिर के कपाट विधि-विधान से बंद हुए। अब मुख्य मंदिर में पूजा के लिए गुप्त मंत्रों का सहारा लिया जा रहा है।
कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं का उमड़ा सैलाब
शुक्रवार को कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर बदरीनाथ धाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। भक्तों ने अलकनंदा नदी और तप्तकुंड में पवित्र स्नान कर भगवान बदरीविशाल के दर्शन किए। सुबह से ही तप्तकुंड में स्नान के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। बीकेटीसी (बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति) के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि हर साल कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं की संख्या में जबरदस्त इजाफा होता है।
Also Read
- हिमालयी मौसम और जलवायु क्षेत्रों में एरोसोल का प्रभाव बढ़ा, 250 से अधिक वैज्ञानिक दे रहे समाधान के सुझाव
- उत्तराखंड की तस्वीर बदल देंगे चार महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट: वेडिंग डेस्टिनेशन, नालेज सिटी, दो नए शहर, और गंगा-शारदा कॉरिडोर से 2026 तक राज्य में विकास की नई शुरुआत
- उत्तराखंड में जनवरी 2025 से लागू होगा यूनिफॉर्म सिविल कोड: मुख्यमंत्री धामी ने की आधिकारिक घोषणा
- उत्तराखंड में बाघों की मौत में 62% की कमी, संरक्षण प्रयासों से बेहतर हुए हालात
- 38वें राष्ट्रीय खेल: उत्तराखंड के खिलाड़ियों और खेल विभाग के लिए बड़ी परीक्षा, पदक तालिका में सुधार की चुनौती
तप्तकुंड से गांधी घाट तक भक्तों का हुजूम देखने को मिला। श्रद्धालुओं ने भक्ति और आस्था के इस पर्व का भरपूर आनंद लिया।
17 नवंबर को होगा कपाट बंद होने का अंतिम विधान
शीतकाल के लिए बदरीनाथ धाम के कपाट बंद करने की अंतिम रस्में 17 नवंबर को पूरी होंगी। इसके बाद धाम के मुख्य द्वार रात 9:07 बजे बंद कर दिए जाएंगे। भक्तों के लिए अब अगले वर्ष अक्षय तृतीया पर कपाट खुलने का इंतजार रहेगा।
Hi there,
I hope you’re doing well.
My name is Jonathan, and I was impressed by your business and the great work you’re doing.
I wanted to offer you an exclusive opportunity: a free article on Benzinga, one of the top financial platforms with over 14M+ visitors. This is a fantastic way to elevate your brand’s credibility and reach.
We can publish your article on affiliates of Fox, CBS, NBC, ABC, and over 300 other news sites. We could even get you published on Business Insider, Yahoo Finance, and Market Watch—imagine the exposure your brand could gain!
This offer is limited for the first 10 people who reply—so if you’re interested in claiming your free Benzinga article, simply reply with, “”YES, I want to be featured in Benzinga!””
I’d be happy to help your business get the recognition it deserves.
Thanks,
Jonathan
Should you no longer want receiving emails from this address in the future, just reply back to this message saying the words: “No thanks”.