देहरादून: उत्तराखंड में 12 जनवरी को “सशक्त उत्तराखंड में प्रवासियों की भूमिका” विषय पर अंतरराष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन का आयोजन होगा। प्रदेश सरकार ने सम्मेलन की तैयारी को लेकर कदम बढ़ा दिए हैं। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सभी विभागों के सचिवों को सम्मेलन की कार्ययोजना एक सप्ताह के भीतर तैयार करने के निर्देश दिए हैं।
सम्मेलन में विनिर्माण, ऊर्जा, स्टार्ट-अप, पर्यटन, कृषि, बागवानी, ग्राम्य विकास, उच्च शिक्षा, कौशल विकास, हेल्थकेयर, आयुष और योग जैसे क्षेत्रों पर विशेष रूप से चर्चा होगी। इन सत्रों में विषय विशेषज्ञों और प्रवासी अतिथियों को भी शामिल किया जाएगा। अधिकारियों ने शहर की स्वच्छता, पार्किंग और विदेश से आने वाले अतिथियों के स्वागत-सत्कार की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
Also Read
- हिमालयी मौसम और जलवायु क्षेत्रों में एरोसोल का प्रभाव बढ़ा, 250 से अधिक वैज्ञानिक दे रहे समाधान के सुझाव
- उत्तराखंड की तस्वीर बदल देंगे चार महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट: वेडिंग डेस्टिनेशन, नालेज सिटी, दो नए शहर, और गंगा-शारदा कॉरिडोर से 2026 तक राज्य में विकास की नई शुरुआत
- उत्तराखंड में जनवरी 2025 से लागू होगा यूनिफॉर्म सिविल कोड: मुख्यमंत्री धामी ने की आधिकारिक घोषणा
- उत्तराखंड में बाघों की मौत में 62% की कमी, संरक्षण प्रयासों से बेहतर हुए हालात
- 38वें राष्ट्रीय खेल: उत्तराखंड के खिलाड़ियों और खेल विभाग के लिए बड़ी परीक्षा, पदक तालिका में सुधार की चुनौती