देहरादून। उत्तराखंड राज्य निर्वाचन आयोग ने निकाय चुनावों के साथ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी भी तेज कर दी है। इसके लिए हिमाचल प्रदेश से 5000 मतपेटियां मंगाई गई हैं। निर्वाचन आयोग के सचिव राहुल गोयल ने जानकारी दी कि निकाय चुनाव की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और अधिसूचना जारी होते ही मतपेटियां संबंधित जिलों को सौंप दी जाएंगी।
पंचायत चुनाव की तैयारियां भी जोर-शोर से चल रही हैं। 25 दिसंबर को पंचायतों की वोटर लिस्ट का ड्राफ्ट जारी किया जाएगा, जिस पर आपत्तियां दर्ज की जा सकेंगी। 13 जनवरी तक संशोधित वोटर लिस्ट सार्वजनिक कर दी जाएगी।
निकाय और पंचायत चुनाव एक साथ कराना चुनौतीपूर्ण
निकाय और पंचायत चुनावों को एक साथ कराना बड़ी चुनौती है। इसके लिए भारी मात्रा में मानव संसाधन और सुरक्षा इंतजाम की जरूरत होगी। हालांकि इस विषय में चर्चाएं हो रही हैं, लेकिन इसे धरातल पर अमल में लाना लगभग असंभव माना जा रहा है।
Also Read
- सीएम धामी ने ली सभी जिलों के DM की बैठक, बोले जनता की शिकायतों का तत्काल हो निस्तारण
- उत्तराखंड में मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ों तक सताएगी गर्मी, 8 अप्रैल से बदलेगा मौसम, पढ़ लें IMD का पूर्वानुमान
- BJP का 46वां स्थापना दिवस : भाजपा मुख्यालय पहुंचे सीएम धामी, पार्टी के झंडे को फहराया
- चारधाम यात्रा 2025 को लेकर आपदा प्रबंधन की बड़ी तैयारी, 24 अप्रैल को होगा मॉक ड्रिल
- वित्त विभाग के समीक्षा बैठक : सीएम धामी ने दिए बजट खर्च और GST कलेक्शन में तेजी लाने के निर्देश