वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशों पर आज दिनाँक 01/03/2025 को सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस की अलग- अलग टीमो द्वारा एक साथ स्पा सेंटरों की आकस्मिक चेकिंग की गई।
चेकिंग के दौरान पुलिस द्वारा कुल 147 स्पा सेंटरों की आकस्मिक चेकिंग करते हुए वहाँ स्थित सीसीटीवी कैमरों, आने जाने वाले ग्राहकों का मेंटेनेंस रजिस्टर एवं स्पा में काम करने वाले कर्मचारियों के सत्यापन के संबंध में जानकारी ली गई, इस दौरान सभी स्पा संचालकों को अपने दस्तावेजो को अद्यावधिक रखने, स्पा सेंटरों नियमों के तहत ही संचालित करने तथा किसी भी प्रकार की अनियमितता या अवैध गतिविधियां मिलने पर सख्त वैधानिक कार्यवाही की हिदायत दी गई। इस दौरान स्पा सेंटर में अनियमितता पाए जाने पर 15 स्पा सेंटरों के 81 पुलिस एक्ट में तथा 10 स्पा सेंटर का 83 पुलिस एक्ट में चालान किया गया।
Also Read
- ‘मेरा वोट मेरा अधिकार’ अभियान को लेकर कांग्रेस की बैठक, वंचित मतदाताओं का जुटाया जाएगा ब्योरा
- असहाय बच्चों के साथ मंत्री ने देखा वसंतोत्सव, अभिभावक के साथ ही निभाती नजर आई गाइड की भूमिका
- एसटीएफ टीम के हाथ आया ‘डिजिटल अरेस्ट’ स्कैम का मास्टरमाइंड, दून निवासी को लगाया था 32.31 लाख का चूना
- भाजपा कार्यालय पहुंचे केद्रीय मंत्री जुएल ओराम, बजट और जनजातीय योजनाओं की दी जानकारी
- स्थानीय निकाय चुनाव में वोट कटने का मामला, कांग्रेस ने लगाए गंभीर आरोप