रुड़की में पुलिस और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम ने एक गेस्ट हाउस में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। टीम ने नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। छापेमारी के दौरान कई लोग आपत्तिजनक हालत में मिले।
गेस्ट हाउस में सेक्स रैकेट, नाबालिग बरामद
दरअसल एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम को रुड़की के कलियर में रहमत साबरी गेस्ट हाउस में सेक्स रैकेट चलाए जाने की सूचना मिली। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर टीम ने कलियर थाने की पुलिस के साथ गेस्ट हाउस पर छापा मारा। इस छापे से गेस्ट हाउस में हड़कंप मच गया। टीम ने मौके पर गेस्ट हाउस की तलाशी ली तो कई लोग आपत्तिजनक हालत में मिले। पुलिस ने मौके से ही नौ लोगों को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि दो लोग मौके से फरार हो गई। टीम ने तीन नाबालिग पीड़ितों को भी बरामद किया है।
पहले भी हुई है कार्रवाई
मिली जानकारी के मुताबिक इस गेस्ट हाउस में पहले भी सेक्स रैकेट पकड़ा जा चुका है। पुलिस टीम ने इस बार भी सटीक सूचना पर छापा मारा और सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ कर दिया। फिलहाल पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
Also Read
- केदारनाथ हाईवे पर ढहा पुल, आवगमन बाधित, यात्रियों को हो रही परेशानी
- बहन की हल्दी में झूमे क्रिकेटर क्रिकेटर ऋषभ पंत, शादी में धोनी समेत ये दिग्गज क्रिकेटर शामिल, देखे तस्वीरें
- अवैध मदरसों के खिलाफ धामी सरकार का एक्शन, बाल आयोग ने किया फैसले का स्वागत
- देहरादून पहुंचे महेंद्र सिंह धोनी, ऋषभ पंत की बहन की शादी में होंगे शामिल
- उधमसिंह नगर पुलिस का रात के अंधेरे में धावा, फिल्मी स्टाइल में किया बरेली के नशा तस्करों का सफाया