IND Vs AUS : आज सेमीफाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत, ट्रेविस हेड के लिए ये खिलाड़ी बनेगा तोड़?

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अब तक का सफर टीम इंडिया का काफी अच्छा रहा। अपराजित रही टीम इंडिया के सामने अब सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से सामना होगा। जो सबसे बड़ी चुनौती है। ऑस्ट्रेलिया ही वो टीम थी जिसने 2023 वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत का ट्रॉफी उठाने का सपना तोड़ा था। ऐसे में आज भारतीय टीम के पास बदला लेने का काफी अच्छा मौका है। देखना ये है टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किसको टीम(IND vs AUS Playing 11) में शामिल करती है।

सेमीफाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत आज (IND vs AUS)

ग्रुप स्टेज में भारतीय टीम ने तीनों मुकाबले जीतकर शानदार प्रदर्शन किया। पहले मैच में बांग्लादेश को हराया, दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ धमाकेदार जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में जगह बनाई। आखिरी लीग मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराकर ग्रुप ए में टॉप पर पहुंचे। इन सभी मैचों में भारत की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों काफी कमाल की रही। ऐसे में आज अगर टीम ऑस्टेलिया को सेमीफाइनल में हरा देती है तो वो चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंच जाएगी।

Read More

ऑस्ट्रेलिया से कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद

भारतीय टीम के लिए अच्छी बात ये है कि ऑस्ट्रेलिया के पास इस बार पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड जैसे दिग्गज गेंदबाज नहीं हैं। हालांकि उसके बावजूद टीम मजबूत नजर आ रही है। ऑस्टेलिया ने पहले मुकाबले में इंग्लैंड को हराकर ये साबित कर दिया कि आईसीसी टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलियाई टीम अलग ही लय में खेलती है। हालांकि बाकी दोनों मैच बारिश के कारण धुल गए। अफगानिस्तान के खिलाफ ट्रेविस हेड ने 40 गेंदों में 59 रनों की पारी खेली थी। जो कि भारतीय टीम के लिए चिंता का विषय है।

क्या टीम में होगा बदलाव?

भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ चार स्पिनर्स और दो तेज गेंदबाजों के साथ उतरने का फैसला किया था। जो पूरी तरह से कारगर साबित हुआ। दुबई की धीमी पिचों पर ये रणनीति मास्टरस्ट्रोक रही, क्योंकि न्यूजीलैंड के नौ विकेट सिर्फ स्पिनर्स ने चटकाए। वरुण चक्रवर्ती ने अपने पहले ही मैच में पांच विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया था। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि भारत सेमीफाइनल में भी चार स्पिनर्स के साथ ही उतरेगा। तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी मोहम्मद शमी और हार्दिक पंड्या के कंधों पर होगी।

ट्रेविस हेड पर नजरें टिकीं

अगर भारत को ये मुकाबला जीतना है तो ट्रेविस हेड को जल्द से जल्द पवेलियन भेजना होगा। हेड का बल्ला भारत के खिलाफ खूब चलता है खासकर आईसीसी टूर्नामेंट में। 2023 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और 2023 वर्ल्ड कप के फाइनल में उनकी शानदार पारियों ने भारत को हार का स्वाद चखाया था। इस बार भारतीय गेंदबाजों, खासकर मोहम्मद शमी, को हेड के खिलाफ कड़ी रणनीति अपनानी होगी।

भारत इस समय शानदार फॉर्म में है लेकिन सेमीफाइनल का दबाव अलग ही होता है। टीम इंडिया के पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रिकॉर्ड सुधारने और ट्रॉफी के और करीब पहुंचने का यह बेहतरीन मौका है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग-11 (IND vs AUS Playing 11)

भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव।
ऑस्ट्रेलियाः जैक फ्रेजर मैकर्गक, ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, सीन एबॉट, नाथन एलिस, एडम जैम्पा, स्पेंसर जॉनसन।

Source link

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *