उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों को किस तरह इतनी कामयाबी से कराया अब देश के सभी राज्य सरकारे इसे जान पाएगी. खेल मंत्री रेखा आर्या 7 और 8 मार्च को हैदराबाद में इस पर प्रेजेंटेशन देंगी. मंगलवार को हुई बैठक में इसकी रूपरेखा तय की गई है.
नेशनल गेम्स को लेकर हैदराबाद में प्रेजेंटेशन देगी मंत्री
खेल मंत्री ने बताया कि 7- 8 मार्च को तेलंगाना के हैदराबाद में एक मंथन शिविर आयोजित किया जा रहा है. इस शिविर में केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मंडावीया के अलावा सभी राज्यों के खेल मंत्री भी शामिल होंगे. इसके अलावा इसमें पूर्व ओलंपियन और विभिन्न खेलों के कोच भी शिरकत करेंगे.
लॉस एंजेलिस में ओलिंपिक की तैयार पर होगी चर्चा
खेल मंत्री रेखा आर्या नें बताया कि उन्हें भी इस मंथन शिविर में उत्तराखंड की तरफ से प्रेजेंटेशन देनी है. प्रेजेंटेशन में इसका पूरा विवरण होगा कि किस तरह उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों का सफल आयोजन किया है. इसके अलावा 2028 में लॉस एंजेलिस में होने वाले ओलंपिक खेलों के लिए देश के विभिन्न राज्यों के खिलाड़ियों को तैयार करने की रणनीति पर भी मंथन किया जाएगा.
Also Read
- बहन की हल्दी में झूमे क्रिकेटर क्रिकेटर ऋषभ पंत, शादी में धोनी समेत ये दिग्गज क्रिकेटर शामिल, देखे तस्वीरें
- अवैध मदरसों के खिलाफ धामी सरकार का एक्शन, बाल आयोग ने किया फैसले का स्वागत
- देहरादून पहुंचे महेंद्र सिंह धोनी, ऋषभ पंत की बहन की शादी में होंगे शामिल
- खनन विभाग से सेवानिवृत्त बुजुर्ग की हत्या मामला, मामा- भांजा गिरफ्तार
- ‘मेरा वोट मेरा अधिकार’ अभियान को लेकर कांग्रेस की बैठक, वंचित मतदाताओं का जुटाया जाएगा ब्योरा
अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेल उपकरण भी हो खिलाड़ियों को उपलब्ध : मंत्री
मंत्री ने कहा कि हमारे पास जो अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेल उपकरण हैं, हमारे खिलाड़ी को वह सभी उपकरण अभ्यास के लिए उपलब्ध होने चाहिए. बैठक में इसके अलावा स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की दिशा में हुई प्रगति की समीक्षा की गई. खेल मंत्री ने कहा कि यूनिवर्सिटी को यूजीसी समेत अन्य संस्थाओं से मान्यता की जरूरत होगी उसकी प्रक्रिया जल्द शुरू की जाए.