मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोनप्रयाग से केदारनाथ और गोविंदघाट से हेमकुंट साहिब के लिए रोपवे विकास के लिए केन्द्रीय मंत्रीमंडल द्वारा मंजूरी दिए जाने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया. सीएम धामी ने कहा कि पीएम मोदी ने उत्तराखंड दौरे से ठीक एक दिन पहले प्रदेश को बड़ी सौगात दी है.
CM ने जताया PM का आभार
सीएम ने कहा कि केदारनाथ और हेमकुंड साहिब के लिए रोपवे का विकास होने से श्रद्धालुओं को दर्शन में काफी सुगमता होगी. बता दें सीएम ने अपने दिल्ली दौरे के दौरान पीएम से इन दोनों रोपवे के निर्माण के लिए अनुरोध किया था. सीएम ने कहा कि पीएम का देवभूमि से विशेष लगाव है. उनके मार्गदर्शन में उत्तराखंड हर क्षेत्र में देश के अग्रणी राज्यों की श्रेणी में शामिल हो रहा है.
केदारनाथ और बदरीनाथ धाम के विकास कार्यों में आई है तेजी : CM
सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार का हर क्षेत्र में राज्य को सहयोग मिल रहा है। केदारनाथ धाम का पुनर्निर्माण, बदरीनाथ धाम के मास्टर प्लान के कार्य तेजी से हुए हैं. उनके आने के बाद राज्य में शीतकालीन यात्रा में भी श्रद्धालुओं की संख्या में तेजी से वृद्धि होगी. जिससे पर्यटन क्षेत्र में भी तेजी से वृद्धि आएगी.
Also Read
- उत्तराखंड में करवट बदलेगा मौसम, उत्तरकाशी में एक बार फिर हिमस्खलन का अलर्ट
- उत्तराखंड की नई आबकारी नीति को धामी कैबिनेट की मंजूरी
- सेबी की प्रमुख रहीं माधवी पुरी बुच पर हैं ये गंभीर आरोप, मिलीभगत और फाइनेंशियल फ्राड मामले में होगी जांच
- लापता 04 श्रमिकों को रविवार तक हर हाल में खोजें- मुख्यमंत्री
- एमएस गैलेक्सी मल्टी-स्पेशियलिटी अस्पताल के सहयोग से ओम सिटी में मुफ्त स्वास्थ्य शिविर, 55 लोगों की जांच