चैंपियंस ट्रॉफी 2025 : रोते हुए लौटे डेविड मिलर, सेंचुरी हुई बेकार, एक बार फिर चोक कर गई साउथ अफ्रीका

टूर्नामेंट बदला, दिन बदला, लेकिन साउथ अफ्रीका की किस्मत नहीं बदली। एक बार फिर नॉकआउट मैच में साउथ अफ्रीका चोक कर गई। पाकिस्तान के लाहौर में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के दूसरे सेमीफाइनल में डेविड मिलर(David Miller) की बेहतरीन सेंचुरी भी दक्षिण अफ्रीका को जीत नहीं दिला पाई। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 362 रन का(nz vs sa) विशाल स्कोर खड़ा किया। जिसके जवाब में साउथ अफ्रीका 312 रन ही बना सका।

अकेले खड़े रहे मिलर मिलर (David Miller Century)

कल हुए दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में डेविड मिलर ने 67 गेंदों में नाबाद 100 रन बनाए। जिसमें 10 चौके और चार छक्के शामिल थे। लेकिन उनके अलावा टीम से कोई भी टिक कर नहीं खेल पाया। साउथ अफ्रीका की शुरुआत काफी खराब रही। बड़े नाम एक-एक करके पवेलियन लौटते गए। लेकिन मिलर अकेले डटे रहे। उन्होंने 46 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। आखिरी ओवर में दो चौके एक छक्का जड़ा। जिसके बाद आखिरी गेंद पर सिंगल लेकर शतक पूरा किया। लेकिन जैसे ही वो रन पूरा हुआ उनकी आंखों से आंसू छलक उठे।

Read More

आईसीसी टूर्नामेंट में साउथ अफ्रीका का वही पुराना हाल (nz vs sa)

बता दें कि ये कोई पहली बार नहीं है जब साउथ अफ्रीका आईसीसी टूर्नामेंट के नॉकआउट मुकाबलों में चोक कर गया हो। बीते साल हुए टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल ताजा सबूत है। जब जीती हुई बाजी कैसे साउथ अफ्रीका के हाथ से फिसल गई। जब सूर्यकुमार यादव के उस जादुई कैच ने साउथ अफ्रीका के पहले आईसीसी खिताब का सपना तोड़ दिया था। इस बार भी चैंपियंस ट्रॉफी में भी वही हुआ।

न्यूजीलैंड की फाइनल में टीम इंडिया से टक्कर (Champions Trophy 2025)

न्यूजीलैंड के लिए रचिन रविंद्र 108 रन और केन विलियमसन 102 रन की पारी खेलकर बोर्ड पर एक विशाल स्कोर खड़ा किया। ग्लेन फिलिप्स ने भी नाबाद 49 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर 362/6 का स्कोर खड़ा करने में मदद कि। ये टूर्नामेंट का सबसे बड़ा स्कोर है।

ऐसे में अब न्यूजीलैंड के फाइनल में पहुंचने के बाद टीम इंडिया को बदला लेने का मौका मिल सकता है। वो 2023 वर्ल्ड कप के फाइनल में मिली हार का बदला लेने के इरादे से रविवार को मैदान में उतरेगी।

Source link

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *