महिला सशक्तिकरण की विभिन्न योजनाओं की शुरूआत से अभी तक कितनी महिलाओं को लाभ पंहुचा हैं, इस सम्बन्ध में सटीक जानकारी तलब करते हुए मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने महिला सशक्तिकरण से जुड़ी सभी योजनाओं के Performance Audit करने के निर्देश दिए हैं.
महिला सशक्तिकरण योजनाओं का होगा परफॉरमेंस ऑडिट
सीएस रतूड़ी ने योजनाओं के लक्षित वर्ग पर पड़ने वाले प्रभाव के आधार पर योजनाओं के गुणवत्ता में सुधार करते हुए रिमाॅडयूलेशन के निर्देश दिए हैं. सीएस ने सचिव स्तर पर इन योजनाओं के रिमाॅडयूलेशन के ड्राफ्ट पर कार्य करने की जिम्मेदारी तय की है. साथ ही मुख्य सचिव ने योजनाओं का अधिकतम लाभ लक्षित समूह को उपलब्ध कराने के लिए योजनाओं का प्रभाव मूल्यांकन करने के निर्देश दिए.
मेधावी छात्राओं के शैक्षिक भ्रमण की योजना
सीएस राधा रतूड़ी ने सचिव महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास को मुख्यमंत्री महिला सतत आजीविका योजना के साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा संचालित महिलाओं की आजीविका से जुड़ी सभी योजनाओं को जोड़ने के निर्देश दिए हैं. साथ ही उन्होंने बालिका शिक्षा प्रोत्साहन के तहत मेधावी छात्राओं के लिए देशभर में शैक्षिक भ्रमण करवाने की योजना पर कार्य करने के निर्देश दिए.
Also Read
- नशे पर पुलिस का प्रहार : रुद्रपुर से बरामद हुई 80 लाख की 262 ग्राम हेरोइन
- मलारी हाईवे के पास पहाड़ी से गिरी चट्टान, पुल टूटने से आवाजाही बाधित
- IFS अधिकारी जितेंद्र रावत ने किया सुसाइड, कारणों की पड़ताल में जुटी पुलिस
- जन्मदिन मनाने देवभूमि पहुंचे बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर, यहां करेंगे सेलिब्रेट
- दिल्ली दौरे में सीएम धामी, कैबिनेट विस्तार की चर्चाएं तेज, इन मंत्रियों का हो सकता है पत्ता साफ
सैनेटरी नैपकिन वितरण की कार्ययोजना पर कार्य करने के दिए निर्देश
राज्य के दूरस्थ क्षेत्रों में भी महिलाओं एवं बालिकाओं में मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता को प्रोत्साहित करने को लेकर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने आंगनबाड़ियों के माध्यम से सैनेटरी नैपकिन के वितरण की कार्ययोजना पर कार्य करने के निर्देश दिए हैं. सीएस ने महिलाओं के लिए एनिमिया उन्मूलन अभियान को जन अभियान बनाते हुए गम्भीरता से कार्य करने के निर्देश दिए हैं.