बीते महीने क्रिस्टोफर नोलन(Christopher Nolan) की फिल्म ‘इंटरस्टेलर'( Interstellar) को सिनेमाघरों में फिर से रिलीज़ किया गया था। इस फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। दर्शकों की डिमांड पर इस हॉलीवुड फिल्म को एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज किया जा रहा है। हालांकि इस बार ये फिल्म केवल एक हफ्ते तक ही थिएटर्स में दिखाई जाएगी। भारत के IMAX स्क्रीन पर ये फिल्म 14 मार्च को एक बार फिर दोबारा रिलीज( Interstellar re release) के लिए तैयार है।
भारत में फिर से रिलीज होगी Interstellar re release Date
बीते दिन यानी सोमवार को Warner Bros India ने सोशल मीडिया पर इस फिल्म को एक बार फिर रि-रिलीज़ की घोषणा की। उन्होंने पोस्ट में लिखा, “जनता की मांग पर वापस! उस मास्टरपीस को फिर से खोजिए, जिसने लाखों लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया! क्रिस्टोफर नोलन की ‘इंटरस्टेलर’ 14 मार्च को भारत के सिनेमाघरों में लौट रही है। साथ ही IMAX में भी। सीमित अवधि – केवल 7 दिनों के लिए!”
इस बात का ऐलान तब हुआ जब देश में इसके 10वीं वर्षगांठ के मौके पर पिछले महीने इस फिल्म को दोबारा रिलीज किया गया था। इसे दर्शकों द्वारा काफी प्यार भी मिला। लेट नाइट और अर्ली मॉर्निंग शोज सभी हाउसफुल रहे।
Also Read
- बॉक्स ऑफिस पर छावा का तूफान जारी, 500 करोड़ का आंकड़ा किया पार
- विक्रांत मैसी की नई फिल्म: शनाया कपूर और आरुषि निशंक संग रोमांटिक सफर, देहरादून पहुंचे सीएम धामी
- Uttarakhand में फिल्म स्टार Manoj Bajpayee की जमीन पर जांच की तलवार, नियमों को ताक पर रखकर हुई थी रजिस्ट्री!
- Lawrence Bishnoi का एनकाउंटर करने वाले को इनाम, करणी सेना ने किया 1,11,11,111 करोड़ देने का ऐलान
- बिग बॉस फेम Prince Narula के घर गूंजी किलकारी, पत्नी युविका चौधरी ने बेटी को दिया जन्म
फिल्म ‘Interstellar’ के बारे में
साल 2014 में ‘इंटरस्टेलर’ पहली बार रिलीज हुई थी। ग्लोबल लेवल पर इस फिल्म ने करीब 730 मिलियन डॉलर का कलेक्शन किया था। फिल्म को 5 अकादमी पुरस्कारों के लिए नामांकित किया गया था। फिल्म ने सर्वश्रेष्ठ विज़ुअल इफेक्ट्स का ऑस्कर अवॉर्ड भी जीता था।
इस फिल्म की कहानी यात्रा पर आधारित है। जो मानवता के भविष्य की खोज के लिए एक ऐतिहासिक मिशन पर निकलती है। फिल्म में ऑस्कर-विजेता मैथ्यू मैककोनाघी, जेसिका चैस्टेन, ऐनी हैथवे, मैट डेमन, जॉन लिथगो, माइकल केन, टिमोथी चालमेट, एलेन बर्स्टिन, बिल इरविन, वेस बेंटली, डेविड ओयेलोवो और केसी एफ्लेक जैसे कई दिग्गज कलाकारों ने अभिनय किया था।
Christopher Nolan vs री-रिलीज पर कहा ये
फिल्म की दोबारा रिलीज़ की सफलता पर निर्देशक क्रिस्टोफर नोलन ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, “दर्शकों की प्रतिक्रिया से मैं बेहद खुश हूं। जब लोग आपकी फिल्म को किसी भी समय सराहते हैं, तो यह खुशी की बात होती है। लेकिन 10 साल बाद, जब नए दर्शक इसे वैसे ही बड़े IMAX स्क्रीन पर अनुभव कर रहे हैं, जैसा कि हमने सोचा था, तो यह बहुत खास और संतोषजनक होता है।”