बहन की हल्दी में झूमे क्रिकेटर क्रिकेटर ऋषभ पंत, शादी में धोनी समेत ये दिग्गज क्रिकेटर शामिल, देखे तस्वीरें

भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की बहन साक्षी पंत जल्द ही शादी के बंधन में बंधने(Rishabh Pant Sister Wedding Date) वाली है। ऐसे में ऋषभ की बहन की शादी की रस्में धूमधाम से चल रही हैं। मसूरी में आयोजित इस शाही शादी में क्रिकेट और बिजनेस जगत की कई नामी हस्तियां शामिल हो रही हैं।

पूर्व कप्तान एमएस धोनी अपनी पत्नी साक्षी के साथ इस शादी में शामिल होने के लिए पहले ही देहरादून पहुंच चुके हैं। इसके अलावा भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा, दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली जैसे अन्य क्रिकेटर भी जल्द ही शादी समारोह(Rishabh Pant Sister Wedding) में शामिल होने वाले हैं।

Read More
rishabh-pant sisiter sakshi-pant-wedding-

हल्दी में पंत ने बरसाया रंग Rishabh Pant Sister Wedding

शादी की रस्में जोरों पर हैं। मसूरी के सेवॉय होटल में मेहंदी सेरेमनी के बाद हल्दी का फंक्शन हुआ। जिसमें ऋषभ पंत ने अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ जमकर एंजॉय किया। हल्दी में गुलाल उड़ाया गया।

 

rishabh-pant sisiter sakshi-pant-wedding-

इस दौरान ऋषभ पंत ने विधायक उमेश कुमार समेत अपने करीबियों को रंग लगाते नजर आए। रात को डिनर पार्टी रखी गई है जिसमें खास मेहमान शिरकत करेंगे।

rishabh-pant sisiter sakshi-pant-wedding-umesh kumar

बिजनेसमैन अंकित चौधरी से हो रही शादी

ऋषभ पंत की बहन साक्षी पंत की शादी बिजनेसमैन अंकित चौधरी से हो रही है। दोनों लंबे समय से एक-दूसरे को जानते थे। इसी साल जनवरी में दोनों की हुई थी। बता दें कि साक्षी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी लाइफ अपडेट्स शेयर करती हैं। इस खास शादी समारोह में सिर्फ परिवार के करीबी सदस्यों और दोस्तों को ही आमंत्रित किया गया है।

rishabh-pant sisiter sakshi-pant-wedding-umesh kumar

ऋषभ पंत का जश्न

बता दें कि ऋषभ पंत चैंपियंस ट्रॉफी के बाद सीधे मसूरी पहुंचे और शादी की खुशियों में शामिल हुए। हल्दी के दौरान वह पूरे जोश में नजर आए और अपनी बहन के इस खास मौके को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़।

Source link

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *