मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार को नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री अजय टम्टा के सरकारी आवास पर आयोजित पारंपरिक होली मिलन समारोह में शामिल हुए. इस अवसर पर उन्होंने सभी को होली की शुभकामनाएं दी.
होली मिलन समारोह में सीएम धामी ने की शिरकत
मुख्यमंत्री ने कहा कि होली पर्व प्रेम, सौहार्द तथा आपसी एकता का प्रतीक है. होली केवल रंगों का उत्सव नहीं, बल्कि यह सामाजिक मेलजोल को प्रगाढ़ करने और सकारात्मक ऊर्जा का भी संचार करता है. सीएम ने कहा यह पर्व हमें आपसी भेदभाव भुलाकर एकता के सूत्र में बांधने की प्रेरणा देता है.
नई ऊंचाइयों को छू रहा है उत्तराखंड : CM
सीएम ने कहा पीएम मोदी ने 21वीं सदी के तीसरे दशक को उत्तराखंड का दशक बताया है. राज्य सरकार इसी संकल्प के साथ विकास के पथ पर आगे बढ़ रही है. सीएम ने कहा कि नीति आयोग की एसडीजी (सतत विकास लक्ष्य) रिपोर्ट 2023-24 में उत्तराखंड को सर्वोच्च रैंकिंग मिलने की उपलब्धि राज्य सरकार के समर्पित प्रयासों का परिणाम है, जो दर्शाता है कि उत्तराखंड विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है.
Also Read
- दो दिवसीय चिंतन शिविर : सीएम धामी बोले मोदी सरकार की योजनाओं से 30 करोड़ लोग आए गरीबी रेखा से बाहर
- नौ घंटे बाद बुझी केमिकल फैक्टरी में लगी आग, मालिक समेत दो लोगों की मौत, जांच में जुटी पुलिस
- सीएम धामी ने ली सभी जिलों के DM की बैठक, बोले जनता की शिकायतों का तत्काल हो निस्तारण
- सरकारी पट्टी लगे वाहन में पिस्टल लहरा रहे थे युवक, पुलिस ने किया अरेस्ट, हुआ बड़ा खुलासा
- देहरादून में दर्दनाक सड़क हादसा : कार ने मारी स्कूटी सवार युवकों को टक्कर, ट्रक से कुचलकर मौत