देहरादून में फिर एक बार भीषण सड़क हादसा हुआ है। एक तेज रफ्तार कार ने चार व्यक्तियों को कुचल दिया है। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है। वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।
तेज रफ्तार का कहर
मिली जानकारी के हरियाणा नंबर की एक मर्सिडीज कार राजपुर रोड से गुजर रही थी। इस बीच कार की स्पीड अचानक बेहद तेज हो गई। कार ने साईं मंदिर के सामने चार व्यक्तियों को कुचल दिया। चारों व्यक्ति श्रमिक बताए जा रहे हैं। हादसे में चारों श्रमिकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया है।
बचने का मौका तक नहीं मिला
इस हादसे को जिसने भी देखा उसकी चीखें निकल गईं। चश्मदीदों की माने तो कार ने चारों श्रमिकों को कुछ दूर तक घसीटा जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गई। चारों को बचने का मौका तक नहीं मिला। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए। इसके बाद तुरंत ही पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों शवों को कब्जे में लेकर दून अस्पताल भेजा।
Also Read
- पायलट बाबा आश्रम में संत के साथ मारपीट, जांच में जुटी पुलिस
- मंत्री रेखा आर्या ने की केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल और उत्पल कुमार से मुलाकात, अहम विषयों पर हुई चर्चा
- मलिन बस्तियों के पुर्नवास और रिस्पना-बिंदाल पुनर्जीवीकरण पर तेजी से हो काम, CS ने दिए निर्देश
- संविदा कर्मियों को उपनल कर्मियों की तरह मिलेगा अवकाश, कैबिनेट में आएगा प्रस्ताव
- 30 सालों की जरुरत को ध्यान में रखते हुए बनाई जाए जलापूर्ति की कार्य योजना, सीएम ने दिए निर्देश
लोगों की चीखें निकल गईं
चश्मदीदों के मुताबिक कार बेहद तेज गति से निकली। कार की स्पीड 100 किमी प्रति घंटे के आसपास रही होगी। लोग कुछ समझ पाते इससे पहले ही हादसा हो गया। हादसे के बाद कार सवार कार समेत वहां से भाग निकले। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर एसएसपी अजय सिंह पहुंचे। एसएसपी ने कार की तलाश के निर्देश दिए हैं।