Dehradun accident : राजपुर रोड में साईं मंदिर के पास बुधवार रात को दुर्घटना करने वाली कार को पुलिस ने सहस्त्रधारा क्षेत्र से बरामद कर लिया है .पुलिस को वाहन चालक के बारे में भी जानकारी मिल गई है. जल्द ही पुलिस पूरे मामले का खुलासा करेगी.
देर रात हुआ था हादसा
बता दें बुधवार रात को राजपुर रोड में एक मर्सिडीज़ कार ने चार व्यक्तियों को कुचल दिया. हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है. वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं. बता दें देर रात चंडीगढ़ नंबर की कार राजपुर रोड से गुजर रही थी. इस दौरान कार ने चार लोगों को कुचल दिया. चारों मृतक श्रमिक हैं. हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया था. हादसा इतना भयावह था कि जिसने भी देखा उसकी चीखें निकल आई.
खाली प्लॉट से बरामद हुई मर्सिडीज़ कार
चश्मदीदों की माने तो कार ने चारों श्रमिकों को कुछ दूर तक घसीटा. जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गई. हादसे कि सूचना मिलते ही आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और चालक की तलाश के लिए चेकिंग अभियान चलाया. गुरुवार सुबह पुलिस ने सहस्त्रधारा क्षेत्र में खाली प्लाट से कार को बरामद कर लिया है. पुलिस के अनुसार वाहन के स्वामी के संबंध में भी पूरी जानकारी मिल गयी है, जल्द ही पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया जाएगा.
Also Read
- नवरात्रि में मिलावटी खाद्य पदार्थों पर सख्ती, 147 प्रतिष्ठानों पर मारा छापा
- पायलट बाबा आश्रम में संत के साथ मारपीट, जांच में जुटी पुलिस
- मंत्री रेखा आर्या ने की केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल और उत्पल कुमार से मुलाकात, अहम विषयों पर हुई चर्चा
- मलिन बस्तियों के पुर्नवास और रिस्पना-बिंदाल पुनर्जीवीकरण पर तेजी से हो काम, CS ने दिए निर्देश
- संविदा कर्मियों को उपनल कर्मियों की तरह मिलेगा अवकाश, कैबिनेट में आएगा प्रस्ताव