उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल रविवार को मुजफ्फरनगर में स्थित रामपुर तिराहा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड शहीद स्मारक में शहीदों को श्रद्धांजलि दी.
रामपुर तिराहा पहुंचे कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल
कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल रविवार को अपनी धर्मपत्नी के साथ रामपुर तिराहे में उत्तराखंड शहीद स्मारक पहुंचे. इस दौरान मंत्री भावुक हो गए. कैबिनेट मंत्री ने शहीद स्मारक पर शहीदों को पुष्पअर्पित कर श्रद्धांजलि दी और प्रदेश के विकास और सौहर्दपूर्ण वातावरण बना रहे इसरा संकल्प लिया.
सदन में पहाड़ियों पर की थी टिप्पणी
बता दें विधानसभा में बजट सत्र के दौरान कैबिनेट मंत्री ने प्रेमचंद अग्रवाल ने पहाड़ियों पर टिप्पणी की थी. जिसके बाद से ही मंत्री को प्रदेशभर में आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. इस बीच मंत्री के शहीद स्मारक पहुंचने के बाद वह एक बार फिर चर्चाओं में आ गए हैं.
Also Read
- नवरात्रि में मिलावटी खाद्य पदार्थों पर सख्ती, 147 प्रतिष्ठानों पर मारा छापा
- पायलट बाबा आश्रम में संत के साथ मारपीट, जांच में जुटी पुलिस
- मंत्री रेखा आर्या ने की केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल और उत्पल कुमार से मुलाकात, अहम विषयों पर हुई चर्चा
- मलिन बस्तियों के पुर्नवास और रिस्पना-बिंदाल पुनर्जीवीकरण पर तेजी से हो काम, CS ने दिए निर्देश
- संविदा कर्मियों को उपनल कर्मियों की तरह मिलेगा अवकाश, कैबिनेट में आएगा प्रस्ताव