कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. जिसके बाद प्रेमचंद अग्रवाल मुख्यमंत्री आवास से रवाना हो गए हैं. बता दें प्रेमचंद अग्रवाल ने अपने आवास पर इस्तीफे का ऐलान किया था. जिसके बाद वह रोते हुए सीएम आवास के लिए रवाना हो गए थे.
बता दें विधानसभा बजट में सत्र के दौरान प्रेमचंद अग्रवाल ने पहाड़ियों पर बयानबाजी की थी. जिसके बाद से अग्रवाल का चौतरफा विरोध किया जा रहा था. अग्रवाल के मंत्री पद से इस्तीफे की चर्चाएं तब तेज हो गई थी जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तरकाशी दौरे पर उत्तराखंड आए थे.

पीएम के दौरे के दौरान उत्तरकाशी के प्रभारी मंत्री होने के बावजूद भी अग्रवाल पूरे कार्यक्रम में नजर नहीं आए थे. जिसके बाद से ही अग्रवाल के मंत्री पद से छुट्टी की चर्चाएं तेज हो गई थी.
Also Read
- नवरात्रि में मिलावटी खाद्य पदार्थों पर सख्ती, 147 प्रतिष्ठानों पर मारा छापा
- पायलट बाबा आश्रम में संत के साथ मारपीट, जांच में जुटी पुलिस
- मंत्री रेखा आर्या ने की केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल और उत्पल कुमार से मुलाकात, अहम विषयों पर हुई चर्चा
- मलिन बस्तियों के पुर्नवास और रिस्पना-बिंदाल पुनर्जीवीकरण पर तेजी से हो काम, CS ने दिए निर्देश
- संविदा कर्मियों को उपनल कर्मियों की तरह मिलेगा अवकाश, कैबिनेट में आएगा प्रस्ताव

रविवार को प्रेसवार्ता से पहले अग्रवाल रामपुर तिराहा पहुंचे थे. उस दौरान भी वह भावुक नजर आ रहे थे. उत्तराखंड शहीद स्मारक में अग्रवाल ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी थी. जिसके बाद वह देहरादून के लिए रवाना हो गए.