मसूरी से बड़ी खबर सामने आ रही है. एक नामी स्कूल का छात्र स्विमिंग पूल में स्विमिंग की प्रैक्टिस के दौरान अचानक बेहोश हो गया. आनन-फानन में छात्र को अस्पताल पहुंचाया गया. जहां चिकिसकों में बच्चे को मृत घोषित कर दिया.
स्विमिंग पूल में प्रैक्टिस के दौरान डूबा छात्र
घटना 17 मार्च की है. पुलिस के अनुसार मसूरी के नामी स्कूल का छात्र स्विमिंग पूल में स्विमिंग की प्रैक्टिस कर रहा था. अचानक स्विमिंग पूल में छात्र बेहोश हो गया, जिसे स्कूल प्रबंधन द्वारा तुरंत अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया.
परिजनों को सौंपा छात्र का शव
छात्र के उम्र 13 साल बताई जा रही है. पुलिस के अनुसार छात्र मसूरी में स्थित प्रतिष्ठित बोर्डिंग स्कूल का छात्र था. जिसकी उम्र कुल 13 साल थी. पुलिस ने घटना की जानकारी छात्र के परिजनों को दे दी है. इसके साथ ही बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है.
Also Read
- नवरात्रि में मिलावटी खाद्य पदार्थों पर सख्ती, 147 प्रतिष्ठानों पर मारा छापा
- पायलट बाबा आश्रम में संत के साथ मारपीट, जांच में जुटी पुलिस
- मंत्री रेखा आर्या ने की केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल और उत्पल कुमार से मुलाकात, अहम विषयों पर हुई चर्चा
- मलिन बस्तियों के पुर्नवास और रिस्पना-बिंदाल पुनर्जीवीकरण पर तेजी से हो काम, CS ने दिए निर्देश
- संविदा कर्मियों को उपनल कर्मियों की तरह मिलेगा अवकाश, कैबिनेट में आएगा प्रस्ताव